मैडम जी मैं 3 माह से प्रेग्नेंट हूं मुझे रोज तीन से चार बार उल्टी आती है और मुझे भूख नहीं लगती है जब भी मैं सुबह सो कर उठती है तुम मुझे बहुत सारा बहुत सारी कमजोरी रहती है मुझे मेरे बदन में दर्द होने लगते हैं इसका कोई उपचार बताइए
शुरुआती 3 महीनों में थोडी दिक्कत होती है। प्रेगनेंसी में उल्टी होना नार्मल बात है। लगभग सभी को होता है। अगर बहुत ज्यादा परेशानी होती है तो डॉक्टर से बात कर के दावा ले सकते हो। आप हर 2 घंटे में थोड़ा थोड़ा कर के खाये। खाने के बाद टहले। पानी ज्यादा पिये। निम्बू पानी, नारियल पानी और जूस पी सकते है जिससे मुँह का स्वाद बदले। आप चाहे तो कुछ चॉकलेट, कैंडी भी खा सकते हो उल्टी जैसे मन को ठीक करने के लिए।
sonam patel
Like
Reply
22 Aug 2019