मसाला पॉपकॉर्न सामग्री • आधा कप मकई के दाने यानी कॉर्न कर्नल्स • एक बड़ा चम्मच मक्खन • एक चौथाई चम्मच हल्दी • आधा चम्मच लाल मिर्च • आधा चम्मच जीरा पाउडर (भून कर पीस लें) • एक चौथाई चम्मच अमचूर • एक चौथाई चम्मच गरम मसाला • नमक स्वादानुसार विधि • भारी तले के एक बड़े बर्तन को गैस पर रखें और मक्खन डालकर पिघलने दें. • जैसे ही मक्खन पिघले, मकई के दाने और सारे मसाले डाल दें. • कड़छी से अच्छी तरह मिक्स कर लें और आंच कम कर के पैन को ढक दें. थोड़ा सी जगह इतनी रखें कि स्टीम बाहर निकलती रहे. • आपको मकई के दानों के फूटने की आवाज आएगी और इसके कम होने तक पैन को गैस पर रहने दें. इसमें दो से पांच - मिनट तक का टाइम लगेगा. • आवाज के कम होने पर गैस बंद करें और पैन का ढक्कन हटा दें. एक बाउल में पलट कर मजेदार मसाला पॉपकॉर्न का मजा लें. • माइक्रोवेव में • माइक्रावेव सेफ एक बर्तन में मक्खन डालें और 30 सेकेंड तक माइक्रोवेव चलाएं. मक्खन पिघल जाएगा. • इसे बाहर निकाल कर इसमें मकई के दाने और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें. • इस बर्तन को ढककर माइक्रोवेव में हाई सेटिंग पर 2 मिनट तक चलाएं. • बर्तन बहुत गर्म होगा. लिहाजा दस्ताने पहनकर इसे बाहर निकालें और एक बाउल में पलटकर मजेदार मसाला पॉपकॉर्न का मजा लें...
#recipes #hindibabychakra