anonymous
follow-btn
भरवां पनीर कोफ़्ता:
सामग्री:
कोफ़्ता बनाने के लिए:
•पनीर – 300 ग्राम

•अरारोट – 4 टेबल स्पून

•आलू – 2-3 उबले हुये

•नमक – स्वादानुसार (आधा छोटी )

•हल्दी पाउडर – एक चौथाई छोटी चम्मच

•हरी मिर्च – 2

•अदरक – 1 /2 इंच टुकड़ा (कद्दूकस कर लें)

•धनियां पाउडर – आधा छोटी चम्मच

•अमचूर पाउडर – 1 चौथाई छोटी चम्मच

•तेल – कोफ्ता तलने के लिये..
••ग्रेवी बनाने के लिए:
•टमाटर – 4 – 5 मध्यम आकार के

•हरी मिर्च – 2

•अदरक – 1 इंच लम्बा टुकड़ा

•तेल – 2 टेबल स्पून

•जीरा – 1/4 छोटी चम्मच

•हींग – 1 पिंच

•हल्दी पाउडर – 1/4 छोटी चम्मच

•धनियां पाउडर – 1 छोटी चम्मच

•क्रीम – 100 ग्राम (1/2 कप)

•लाल मिर्च – 2 पिंच

•नमक – स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)

•गरम मसाला – 1/4 छोटी चम्मच

•हरा धनियां – 2 टेबल स्पून
बनाने की विधि:
कोफ़्ता बनाएं:
•पनीर में आधा छोटी चम्मच नमक और अरारोट डाल कर मिलाएं. इसे अच्छे से मसलते हुए चिकना और मुलायम कर लें.
•उबले आलू को छील लें. इन्हें बिलकुल बारीक तोड़ लें. अब इसमें नमक, हल्दी, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डाल लें. इन सबको अच्छे से मिलाते हुए बारीक करके आटे की तरह गूंथ लें.
•पनीर के मिश्रण से 12-14 गोले अक बराबर बना लें और आलू के मिश्रण से भी इतने ही गोले बना लें.
•पनीर का एक गोला लें. इसे हाथ से दबाते हुए चपटा करें. अब आलू का एक गोला लेकर चपटे किए पनीर के गोले पर रख दें. पनीर के गोले को सब तरफ़ से उठाते हुए आलू के गोले को ढक दें और पनीर वाले गोले को फिर से गोल आकार दें. बाकी सारे पनीर वाले गोलों में भी आलू के गोले भर कर तैयार कर लें. सारे तैयार गोलों को प्लेट में रख लें और इन्हें सैट करने के लिए 20 मिनट फ्रिज़ में रख दें.
•एक कढा़ई में तेल गरम करके, जितने कोफ़्ते आसानी से डाल कर तले जा सके डाल लें. अब कोफ़्ते को पलटते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें. सारे कोफ़्ते तल कर प्लेट में निकाल लें.
•भरवें पनीर कोफ़्ता तैयार हैं. हरी धनिया की चटनी के साथ खाएं.
•ग्रेवी बनाएं:
•टमाटर, अदरक और हरी मिर्च को धो लें. अदरक को छील लें और हरी मिर्च के डंठ्ठल हटा दें. अब तीनों को बडे़-बडे़ टुकडों में काट लें. इन्हें मिक्सी में डालें और बारीक पीस कर पेस्ट बना लें.
•कढा़ई में तेल गरम करके उसमें हींग और जीरा डाल कर तड़का लें. हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर डाल कर हल्का सा भूनें. फिर इसमें टमाटर का पिसा मसाला और लाल मिर्च डाल दें. इसे 2-3 मिनट तक भूनें ताकि टमाटर पक जाए. अब मसाले में क्रीम डाल कर मिला दें. इसे तब तक भूनें जब तक तेल मसाले के उपर ना दिखाई देने लगे.
•जब मसाला तेल छोड़ दे तो इसमें 2 कप पानी डाल लें. आप तरी को जितना पतला रखना चाहते हैं उसी के अनुसार पानी मिलाएं. इसमें नमक और गरम मसाला डाल लें. तरी में उबाल आने दें. उबाल आने के बाद भी इसे 2 मिनट पकने दें. तरी तैयार है, इसमें कोफ़्ते डाल दें.
•भरंवा पनीर कोफ़्ता तैयार है. इसे बाउल में निकाल कर हरा धनिया डाल कर सजाएं और परोसें. चपाती , चावल या नान के साथ इसे खाएं.
Like

9

Likes

Comment

6

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Monu Singh

Yammi

Like

Reply

Anonymous

Madhavi Cholera

Thanks dear all!

Like

Reply

Anonymous

Alisha

Yum yum

Like

Reply

Anonymous

Durga salvi

Yummy.

Like

Reply

Anonymous

Bhavna Anadkat

Wow... Its too yummy

Like

Reply

Show more comments

lifestage
gallery
send