गाजर मटर की सब्जी: सामग्री:- 4-5 गाजर 1 कप मटर 2 बड़े चम्मच तेल 1/2 चम्मच राई 1/2 चम्मच जीरा 1/2 कप बेसन 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार नमक विधि:- छोटे टुकड़ों में कटा हुआ गाजर और मटर लें । कढ़ाई में तेल गरम करें और उसमें राई जीरा डालकर चटकाएं। अब इसमें हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर डालें। तुरंत ही कटा हुआ गाजर और मटर भी मिला दे । स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर 5 मिनट पकाएं। गाजर मटर जब पक जाए तब इसमें बेसन डाल कर अच्छे से मिक्स करें और 5 मिनट तक पकाएं । गाजर मटर की बेसन वाली सब्जी बनकर तैयार है । गरमा गरम सब्जी रोटी अथवा पराठे के साथ परोसे बहुत स्वादिष्ट लगती है ।
#recipes #bbcreatorsclub
Medha Prashanthi
Like
Reply
14 Jun 2020