anonymous
follow-btn
शिशु को 6 महीने तब स्‍तनपान करवाने के फायदे
1. अगर आप अपने बेबी को लंबे समय तब दूध पिलाएंगी तो उसे पैदा होने के कुछ समय तक सांस संबन्‍धित बीमारी नहीं होगी , जो कि आम तौर पर शिशुओ में देखी जाती है। स्तनपान के बाद आम ब्रेस्‍ट की समस्याएं
2. स्‍तनपान करवाने से शिशु को 50 प्रतिशत तक कान और गले का इंफेक्‍शन टलने का चांस रहेगा।
3. आंत में सूजन आ जाना शिशुओं में आम बात होती है, जो कि मां का दूध पीने से काफी हद तक सही हो सकती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके शिशु को पेट की बीमारी ना हो तो, उसे अपना दूध कम से कम 6 महीने तक पिलाएं।
4. अगर आप चाहती हैं कि आपका बच्‍चा आगे चल कर मोटा ना बन जाए तो, उसे अपना दूध लंबे समय तक पिलाएं।
5. वे शिशु जिन्‍हें फार्मूला वाला दूध, गाय का दूध या फिर सोया मिल्‍क पिलाया जाता है, उन्‍हें एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है।
Like

2

Likes

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send