चीनी ½ छोटा चम्मच सब्जियाँ उबालने के लिए पानी 1 कप, नमक ¼ छोटा चम्मच विधि :
प्याज का छिलका उतारकर इसे धो लें और फिर लंबा-लंबा काट लें. अब लगभग 1 कप पानी में प्याज को 3-4 मिनट के लिए उबाल लें. प्याज को उबालने के बाद छलनी से छान लें और इसका पानी फेंक दें. अब प्याज को ठंडा होने दें.अदरक का छिलका उतारकर इसे धो लें और फिर छोटा-छोटा काट लें. मिर्च का डंठल हटा कर धो लें. अब अदरक, हरी मिर्च और उबली हुई प्याज को ब्लेंडर में पीस लें. टमाटर को धोकर चार टुकड़ों में काट लें और फिर इसे भी ब्लेंडर में पीस लें. सभी सब्जियों को 1 इंच के टुकड़ों में काट कर धो लें. एक बर्तन में पानी उबालें और इसमें चौथाई छोटा चम्मच नमक डालें और सभी सब्जियों को गलने तक उबाल लें. पनीर के टुकड़ों को एक आधा इंच के चाकोर टुकड़ों में काट लें. अब इनको नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा मक्खन डालकर एक मिनट के लिए भून लें. पनीर को ज़्यादा ना भूनें नही तो पनीर के टुकड़े कड़े को जाएगें. सिके पनीर को अलग रखें. अब उसी कड़ाही में फिर से ज़रा सा घी गरम करें और मख़ानों को अच्छे से करारा होने तक भून लें. भुने मख़ानों को अलग रखें.काजू को भी थोड़ा सा भून कर अलग रखें. अब एक नॉन-स्टिक कड़ाही में 2 बड़े चमम्च मक्खन/ घी गरम करें. इसमें सभी खड़े मसाले (तेज पत्ता, लौंग, इलायची, और दालचीनी) डालें और लगभग एक मिनट के लिए मध्यम आँच पर भूनें. जब मसाले भुन जाते हैं तो बहुत सौंधी सी खुश्बू उठती है.अब प्याज का पेस्ट डालिए और प्याज के गुलाबी होने तक भूनिए. इसमें तकरीबन 8-10 मिनट का समय लगता है. अब पिसी धनिया और पिसी लाल मिर्च डालें और सभी सामग्री को एक मिनट के लिए भूनें.अब टमाटर की प्यूरी और गरम मसाला डालिए और घी के किनारा छोड़ने तक भूनिए. इस प्रक्रिया 3-4 मिनट का समय लगता है. मावे/खोए को कद्दूकस कर लें. कद्दूकस करे खोए को मसाले में डालें और एक मिनट के लिए भूनें.अब एक कप पानी और नमक डालें और करी में एक उबाल आने दें । अब उबली सब्जियाँ डालें और करी को 2-3 मिनट के लिए पकने दें. अब इसमें ताजी क्रीम डालें और अच्छे से मिलाएँ. अब पनीर, अनानास, मखाने, किशमिश, काजू और थोड़ी सी शक्कर डाल कर सभी सामग्री को अच्छे से मिलाएँ. एक मिनट के लिए पकाएँ और फिर आँच बंद कर दीजिए. बहुत ही स्वादिष्ट नवरत्न कोरमा अब तैयार है. गरमागरम नवरत्न कोरमा को रोटी, नान, या फिर अपनी पसंद की पूड़ी के साथ परोस सकते हैं. ये नवरत्न कोरमा को पारंपरिक तरीके से चाँदी के वर्क से सजाया है लेकिन अगर आपके पास यह वर्क नही है तो कोई बात नही आप ऐसे ही परोसें इस स्वादिष्ट करी को.. कुछ नुस्खे / टिप्स :
आप इस विधि में खोए के स्थान पर काजू का पेस्ट भी डाल सकते हैं..
आप इस विधि में टमाटर की प्यूरी के स्थान पर ताज़ा दही भी डाल सकते हैं..
#recipes
Kavita Sahany
Like (1)
Reply
15 May 2019