anonymous
follow-btn
चक्‍कर दूर करने के आजमाये हुए घरेलू उपाय
तुलसी
चक्‍कर आने की समस्‍या को दूर करने के लिए तुलसी बहुत फायदेमंद साबित होती है। चक्कर आने पर तुलसी के रस में चीनी मिलाकर सेवन करने से या तुलसी के पत्तों में शहद मिलाकर चाटने से चक्कर आना बंद हो जाता है।
धनिया पाउडर
चक्कर आने पर दस ग्राम धनिया पाउडर और उतनी ही मात्रा में आंवले का पाउडर लेकर एक गिलास पानी में भिगो कर रख दें। सुबह अच्छी तरह मिलाकर पी लें। इससे चक्कर आने बंद हो जाते है।
सरसों और नमक
सरसों और नमक का सेवन ब्‍लड सर्कुलेशन को सही रखने का प्रभावी उपाय है। चक्‍कर आने पर सरसों, नमक, सिरका और काली मिर्च लेकर बराबर मात्रा में एक गिलास पानी में मिलाएं और पीये। इससे आप चक्‍कर आने की समस्‍या को आसानी से अलविदा कह सकते हैं।
नींबू
नींबू पानी को सबसे अच्‍छा और प्रभावी घरेलू उपाय माना जाता है। यह सभी उपायों में सबसे सरल है और आपके शरीर में काफी प्रभावी ढ़ंग से और जल्‍दी ग्‍लूकोज के स्‍तर में सुधार करता है। चक्‍कर आने पर बस एक गिलास पानी में आधा नींबू का रस और थोड़ी सी चीनी मिलाकर पी लें।
खरबूजे के बीज
चक्कर आने की समस्या में खरबूजे के बीज खाने से बहुत लाभ होता है। चक्‍कर आने पर खरबूजे के बीजों को पीसकर घी में भुन लें। अब इसकी थोड़ी थोड़ी मात्रा सुबह शाम लें, कुछ दिनों तक नियमित रूप से लेने पर चक्कर आने की समस्या दूर हो जाती है।
खसखस
दो बड़े चम्‍मच गेहूं के दानों, एक चम्‍मच खसखस, 8 बादाम और 8 तरबूज के बीज को लेकर उनका पेस्‍ट बना लें। एक चम्‍मच घी लेकर इसमें 2 लौंग, दूध और पेस्‍ट को मिलाकर मिश्रण बनाकर उबला लें। इस मिश्रण को थोड़ा सा ठंडा करके एक सप्‍ताह तक हर रोज पीने से चक्‍कर आने की समस्‍या से बचा जा सकता है।
आंवला
चक्‍कर आने की समस्‍या पर आंवले को सेवन करने से इस समस्‍या से बचा जा सकता है। इसके लिए 10 ग्राम आंवला, 3 ग्राम काली मिर्च और 10 ग्राम बताशे को पीस लें। इस पेस्‍ट को 15 दिनों तक रोजाना सेवन करने से चक्कर आना बंद हो जाता है।
अदरक
अदरक के एक टुकड़े को अपनी चाय में मिलाकर पीने से या फिर सिर्फ अदरक के टुकड़े को चबाना मात्र से ही रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद मिलती है और यह सिरदर्द, चक्‍कर आना और मतली की समस्‍या को कम करता है। अदरक को किसी भी तरह खाना चक्कर आने में आशातीत लाभकारी है।
फलों को जूस
अधिक चाय व कॉफी पीने से भी चक्‍कर आते हैं। इसलिए चाय व कॉफी कम पीनी चाहिए। इसके स्‍थान पर रोजाना जूस पीने से चक्कर आने की समस्‍या से बचा जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि जूस में किसी प्रकार का मीठा या मसाला नहीं डालें सदा जूस ही पीयें। जूस की जगह चाहें तो ताजे फल भी खा सकते हैं। नारियल का पानी रोज पीने से भी चक्कर आने बंद हो जाते है।
बादाम
बादाम सबसे अधिक पौष्टिक नट्स में से एक हैं। कुछ बादाम पीसकर, गर्म दूध या किसी भी पेय के साथ मिक्‍स करके पीने से आप ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस करते हैं और चक्कर आने के लक्षण भी कम हो जाते है।
#drAbhishek
#Naturecure
#bbcreatorsclub
Like

9

Likes

Comment

4

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Roop Tara

Very nice tips

Like

Reply

Anonymous

Bhavna Anadkat

helpful post

Like

Reply

Anonymous

Isha Pal

Bookmark... Very nice tip

Like

Reply

Anonymous

Madhavi Cholera

very helpful tips

Like

Reply

lifestage
gallery
send