मम्मा कहाँ है ? ? ? ? .... मम्मा को दिखा दो . . . .
मम्मा को देख लूँ . . . . . . . .
मम्मा कहाँ गयी . . .
उम्र - दो साल मम्मी . . .कहाँ हो ? ?
मैं स्कूल जाऊँ . . . . .
अच्छा bye
मुझे आपकी याद आती है स्कूल में
उम्र - चार साल मम्मा . . . .
लव यू
आज टिफिन में क्या भेजोगी ?
मम्मा स्कूल में बहुत होम वर्क मिला है
उम्र - आठ साल पापा मम्मा कहाँ है ? ? ?
स्कूल से आते ही मम्मी नहीं दिखती तो अच्छा नहीं लगता
उम्र - बारह साल मम्मी आप पास बैठो ना
खूब सारी बातें करनी है आपसे
उम्र - चौदह साल ओफ्फो मम्मी
समझो ना . . . .
आप पापा से कह दो ना आज पार्टी में जाने दें
उम्र - अठारह साल क्या माँ . . . . ज़माना बदल रहा है
आपको कुछ नहीं पता
समझते ही नहीं हो
उम्र - बाईस साल माँ . . . माँ . .
जब देखो नसीहतें देती रहती हो
मैं दुध पीता बच्चा नहीं
उम्र - पच्चीस साल माँ . . . . वो मेरी पत्नी है
आप समझा करो ना . . .
आप अपनी मानसिकता बदलो
उम्र - अठाईस साल माँ . . . . वो भी माँ है
उसे आता हैं बच्चों को सम्भालना
हर बात में दखलंदाजी नहीं किया करो
उम्र - तीस साल और उस के बाद . . . .
माँ को कभी पूछा ही नहीं . .
माँ कब बूढ़ी हो गयी पता ही नहीं उसे माँ तो आज भी वो ही हैं . . .
बस उम्र के साथ बच्चों के अंदाज़ बदल जाते हैं . . फ़िर एक दिन . . . . .
माँ . . . माँ . . . . . चुप क्यों हो? ? ? ?
बोलो ना . . .
पर माँ नहीं बोलती . . . .
खामोश हो गयी
उम्र - पचास साल माँ . . . दो साल से पचास साल के इस परिवर्तन को समझ ही नहीं पायी . .
क्योंकि माँ के लिये तो पचास साल का भी प्रौढ़ भी बच्चा ही हैं . . . .वो बेचारी तो अंत तक बेटे की छोटी सी बीमारी पर वैसे ही तड़प जाती जैसे उस के बचपन में तडपती थी.... और बेटा...माँ के जाने पर ही जान पाता है कि उसने क्या अनमोल खजाना खो दिया...... जय श्रीकृष्ण......
#happyhours