Read- Pani Puri Recipe in Hindi गुड_Jaggery – 50 ग्राम,
लाल मिर्च पाउडर_Red chilli powder – 1/2 छोटा चम्मच,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
हरी चटनी के लिए:-
हरी धनिया_Green coriander – 150 ग्राम,
पुदीना पत्ती_Mint leaves – 50 ग्राम,
हरी मिर्च_Green chilli – 05,
नींबू का रस_Lemon juice – 02 चम्मच,
लौंग_Cloves – 03,
नमक_Salt – स्वादानुसार।
Read- 20 Chutney Recipe in Hindi दही पूरी बनाने की विधि :
दही पूरी रेसिप के लिये सबसे पहले दोनों चटनियां तैयार कर लें। मीठी चटनी के लिए खजूर और इमली के बीज निकाल कर उन्हें थोडी देर के लिए पानी में भिगो दें। उसके बाद इन्हें निकाल कर चटनी की अन्य सामग्री के साथ मिला कर ग्राइंडर में पीस लें।
अगर आपको चटनी की मीठापन बढ़ाना हो, तो गुड थोड़ा सा बढ़ा लें। इसी प्रकार हरी चटनी बनाने के लिए उसको भी ग्राइंडर में पीस लें। चटनी में आवश्यकतानुसार पानी का प्रयोग करें। पर ध्यान रहे कि चटनी न तो ज्यादा गाढ़ी हो और न ही ज्यादा पतली।
अब गोलगप्पों को ऊपर की ओर से थोड़ा थोड़ा तोड़कर उन्हें एक प्लेट में रखते जाएं। उनमें आवश्यकतानुसार मैश्ड आलू, कटा हुआ प्याज और दही डालें। उसके बाद टेस्ट के अनुसार मीठी और हरी चटनी डालें। लीजिए आपकी दही पूरी बनाने की विधि कम्प्लीट हुई। अब आपकी दही पूरी चाट Dahi Puri Chaat रेडी है। बस इसमें ऊपर से सेव और चाट मसाला डालें और आनंद लें।
#recipes
Tanshumom
Like
Reply
22 May 2019