*दहेज में सँस्कार कहाँ माँगे थे आपने.................?* *सास;-* "बहू !!!!!!!!!!🤨🤨
घर के काम निपटाने के बाद, अम्मा जी और मेरे पैरों की मालिश कर दिया करो"🤨 *बहू:-* "मम्मी जी मुझसे इतना काम नहीं हो पायेगा, बहुत थक जाती हूँ............।"
😔 *सास:-* अरे !!!!!!😳😳😳
अभी महीना भर हुआ नहीं तुम्हें आये हुए और तुम जवाब देने लगी हमें,
अम्माजी बुजुर्ग हैं, तुम उनके पैर की मालिश करने से मना कर रही हो !?!" 🤭🤭 *बहू:-* "आप कर दिया करें उनकी मालिश, पहले भी आप ही तो करती थीं और अभी आप एकदम ठीक हैं।"
😏😏 *सास:-* "शर्म नहीं आती तुम्हें जवाब देते हुए।। यही संस्कार दिए हैं तुम्हारी माँ ने .....!"
🤨🤨 *बहू:-* "संस्कार !!?!!"
"लेकिन वो आपने माँगे कहाँ थे .....??"😏😏 "शादी के पाँच दिन पहले आपने जिन सामानों की लिस्ट भिजवाई थी उसमें *संस्कार* तो कहीं नहीं लिखे थे .....!"😓😓 "आपकी माँग को पूरा करने के लिए जब माँ ने अपने गहने और जमीन गिरवी रखे तो मैंने उनके दिए हुए *संस्कार* भी गिरवी रख दिये।" 😭😭 *......सँस्कार.......*