anonymous
follow-btn
#happyhours
तिवारी साहब एकदम कडक ऑफिसर .....,
स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता।
नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा......
उस दिन ऑफिस आने पर जब तिवारी जी ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..........
तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया.....,
दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे......
तिवारी साहब की आँखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे......
इतने में ही peon मिठाई का डब्बा लेकर आया...

और तिवारी साहब को दिया।
तिवारी साहब उठे......
आँखे तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा - "खाओ'....
किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे मिठाई खा ली...
"बधाई हो बधाई", तिवारी साहब चिल्लाए.......
और कहा....
"मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियाँ प्रेग्नेंट है"
"और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है"
"बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है....बिना देखे ‘Same As Above' लिख देते हो........ , 😜
और तो और , इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनो में दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है।

☺☺☺☺☺
Like

6

Likes

Comment

4

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Richa

😂😂😂😂

Like (1)

Reply

Anonymous

Karishma Agrawal

Omgg

Like

Reply

Anonymous

Prachi Gaikwad

<u>Lolzzzz</u>

Like

Reply

Anonymous

Aditi Ahuja

Can't stop laughing!!

Like

Reply

lifestage
gallery
send