superb father posting..... *मेरा अनोखा VALENTINE DAY...*
पत्नी की जुल्फों में गजरा लगाने के बाद उसकी आँखों में खिलनेवाले मोहब्बत के गुलाब देखे, बस यही मेरा *ROSE DAY* 🌷 जब पत्नी को जिंदगी भर सुख-दुःख में साथ देने की बात करता हूँ, बस वही मेरा *PROPOSE DAY!* 🕺 रस्ते पर किसी अनाथ बच्चे को चॉकलेट खिलाऊँ और उसके हँसते चेहरे पे ख़ुशी देखूँ, बस वही मेरा *CHOCOLATE DAY* 🍫 बच्चों के लिये खरीदा हुआ टेडी क्यूँ, मैं खुद उनके लिये घोडा बनकर पीठ पे बैठाऊँ, बस वही मेरा *TEDDY DAY* 🐼 माता-पिता को कभी वृद्धाश्रम में नहीं रखूँगा, यह वचन देता हूँ, बस! यही मेरा *PROMISE DAY* शाम को जब थकाहारा घर पहुँचता हूँ, तो बच्चे दौड़कर आके गले लगते हैं, बस! वही मेरा *HUG DAY* 👨👧👦 छुट्टी के दिन परिवार के साथ हँसते-खेलते दिन बिताऊँ, बस! वही हमारा *ALL FAMILY VALENTINE DAY* 👨👩👧👦
Zegna Fayas
Like
Reply
11 Feb 2018