बहुत सी माताओं की यह शिकायत होती है कि उनके बच्चे अंगूठा चूसते हैं, और माता है बहुत से प्रयास करती है कि इस आदत को किस तरीके से हटाया जाए अंगूठा चूसने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं पर इसके उपाय भी बहुत सरल है।
सबसे पहले हम चर्चा करते हैं कि वह कौन से कारन है जिससे बच्चा अंगूठा चूसते हैं।
1. सबसे सामान्य कारण है बच्चे का भूखा होना सामान्य तौर पर जब बच्चे भूखे होते हैं तो दूध की तलाश में अपना अंगूठा चूसने लगते हैं़
2,़ दूसरा कॉलोनी बच्चे का अकेलापन महसूस करना जब बच्चे के पास कोई नहीं होता तो वह खुद को अकेला पाकर अंगूठा चूसने लगता है।
3़़़ तीसरा कारण है बच्चों के मसूड़ों में खुजली होना या बच्चों का कुछ असामान्य महसूस करना यह याद आता जब होता है जब बच्चे के दांत में गया निकलने होते हैं तो इस समय भी बच्चा मुंह में अंगूठा चूस के अपने इस बेचैनी को या फिर खुजली को दूर करने का प्रयास करता है।
इन सभी कारणों की वजह से बच्चों को धीरे-धीरे अंगूठा चूसने की आदत हो जाती है।
अब चर्चा करते हैं कि बच्चों की इस आदत से किस तरीके से बच्चों को दूर किया जाए।
1़़़ सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा अधिक समय तक भूखा ना रहे इसके लिए बच्चे को हर 2 घंटे के लिए कुछ ना कुछ खाने के लिए देते रहें।
2़़़ बच्चे को हमेशा अकेला ना छोड़े उसके साथ कोई ना कोई क्रिया करते रहना चाहिए या बच्चों को बच्चों के साथ खेलने देना चाहिए क्योंकि जब बच्चे अकेले महसूस करते हैं तब वह व्यस्त रहने के लिए अंगूठा चूसने लग जाते हैं।
3़़ बच्चे मसूड़ों की समस्या के कारण भी अंगूठा चूसते हैं इससे बचने के लिए बच्चों को कुछ प्लास्टिक का या कुछ ऐसा मुंह में चलाने के लिए देने से कोई बच्चों को नुकसान भी ना दें और बच्चा भूमि अंगूठा भी ना डालें
4़़़ अंगूठा सूचना जब बच्चे की आदत बन जाती है तो उसे छुड़ाना बहुत ही मुश्किल होता है इसके लिए चाहिए कि बच्चों के हाथों को बिजी रखा जाए उनके हाथों में कुछ न कुछ खेलने का सामान दिया जाए ।
5़़़ लेकिन अब सवाल उठता है कि रात को किस तरीके से बच्चों को इस आदत से बचाया जाए तो हम यह कह सकते हैं कि बच्चों के ऊपर हाथ रख के सो सकते हैं या बच्चों के हाथ को पकड़ कर या फिर उसके हाथ पर हाथ रखे सोने जैसे कि अकेलापन महसूस ना करें और सहजता से बिना अंगूठा लगाए सोए।
5़़ आप बच्चे के हाथ पर कोई तरल पदार्थ जैसे कि तेल भी लगा सकते हैं जिससे बच्चा अब हमें अंगूठा लगाने पर आलस महसूस करेगा और आगे अंगूठा मुंह में नहीं लगाएगा।
हम लोग यह भी सोचते हैं कि चलो बच्चा अंगूठा लगा रहा है तो कोई बात नहीं धीरे-धीरे ही है आदत से भी हट जाएगी लेकिन याद रहे कि अंगूठा लगाने की आदत ना सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि बच्चों को मानसिक तौर पर भी कमजोर बनाती है जो बच्चे अंगूठा लगाते हैं उन बच्चों में आत्मविश्वास की कमी पाई जाती है और वह भीड़ वाले जगह पर खुद को बहुत अकेला और असहज महसूस करते हैं।
#bbcreatorsclub #tips4kids
Sania Bhushan
Like
Reply
30 Jan 2020