Hobbies and Mommies हॉबीज या उस चीज के लिए वक़्त निकालना,जो हमें दिल की खुशी दे, बहुत ज़रूरी होता है, हमारे खुशहाल जिंदगी के लिए, हमारे मानसिक संतुष्टि के लिए। पर मां बनने के बाद हमारी ज़िन्दगी हमारे बच्चे के ही इर्द गिर्द घूमती है। बहुत मुश्किल हो जाता है खुद के लिए वक़्त निकालना, खुद की हॉबीज को तो हम, जैसे भूल ही जाती है मां बनने के बाद। अगर आप पर ही आपके घर और बच्चे को संभालने की पूरी जिम्मेदारी हो तब तो अपने लिए वक़्त निकालना और भी नामुमकिन सा लगता है। पर मेरी मानिए, ये सब मुमकिन है। कैसे??देखिए मेरा ये वीडियो जिसमें मैंने कुछ टिप्स शेयर की है। वीडियो की लिंक ये रही। https://youtu.be/ul60u1S_kSg
Soumya Ajmani
Like
Reply
01 Nov 2019