anonymous
follow-btn
आज में आप को एक ऐसी ऑर्वेदि औसधि के बारे में बता रहा हूँ जो प्रसव बाद कि महिला और पिता बनने वाले पुरषो के लिये अमृत तुल्य है।

जो है-*सुपारी पाक*

अब जानते हैं सुपारी पाक के फ़ायदे -
➡इसके इस्तेमाल से औरतों की बीमारी ल्यूकोरिया ठीक हो जाती है और इसके सेवन से गर्भाशय को ताक़त मिलती है
➡प्रसव के बाद इसके इस्तेमाल से योनी संकुचित होती है और शरीर को बल मिलता है

➡ल्यूकोरिया और इस से होने वाले लक्षण जैसे ताक़त की कमी, कमज़ोरी, सर दर्द, पैर और कमर में दर्द, थकावट, चिंता, सर का भारीपन, थोड़े से काम से ही थक जाना जैसी प्रॉब्लम दूर होती है
➡पेल्विक Inflammatory डिजीज या PID में भी इस से फ़ायदा होता है, इसके लिए इसे अशोकारिष्ट के साथ लेना चाहिए
➡बार-बार गर्भपात या मिस कैरज होने भी असरदार है, जिन महिलाओं को मिस कैरेज हो जा रहा हो उनको इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए
➡पुरुषों के रोग जैसे वीर्य विकार, शीघ्रपतन और शुक्राणुओं की कमी में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
☑अब जानते हैं सुपारी पाक के डोज़ के बारे में -
➡सुपारी पाक को 12 से 24 ग्राम तक दिन में दो बार दूध या पानी से खाना खाने के बाद लेना चाहिए
➡इसकी मात्रा का निर्धारण बल, आयु और पाचन शक्ति के मुताबिक करना चाहिए

इसकी मात्रा का निर्धारण बल, आयु और पाचन शक्ति के मुताबिक करना चाहिए
यह पूरी तरह से आयुर्वेदिक दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है
➡➡प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
#Naturecure
#bbcreatorsclub
#DrAbhishek
Like

3

Likes

Comment

2

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Imran Chana

bahot acha info hai

Like

Reply

Anonymous

Isha Pal

Helpful information

Like

Reply

lifestage
gallery
send