anonymous
follow-btn
झटपट ढोकला – Jhatpat Dhokla

==========================



सामग्री :-

• ढोकला का घोल बनाने के लिए:
बेसन – 100 ग्राम(एक कप)

सूजी रवा – 100 ग्राम(एक कप)

पानी – 100 ग्राम (आधा कप)

दही – 200 ग्राम (1 कप, फैट लीजिये)

हल्दी – चुटकी भर

नमक – 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार

ईनो पाउडर – 1 छोटी चम्मच
• ढोकला को तड़का लगाने के लिए:
तेल – एक टेबल स्पून

राई के दाने – एक छोटी चम्मच

हरी मिर्च – 2 या 3 कटी हुई

चीनी – एक छोटी चम्मच

नमक – एक चौथौई छोटी चम्मच

हरा धनियाँ – एक टेबिल स्पून कटा हुआ

नारियल – एक टेबिल स्पून कद्दूकस किया हुआ (अगर पसंद हो)
• विधि :-
एक बर्तन में बेसन और सूजी डाल लें. इसमें फ़ैंटी हुई दही, हल्दी और पानी डाल कर सारी चीज़ों को अच्छे से मिला लें.
नमक डाल कर घोल को अच्छे से मिलाएं ताकि इसमें गुठलियां ना रहें.
अब एक कूकर में 2 छोटे गिलास पानी डाल कर गरम होने के लिए रख दें. इसमें कोई जाली वाला स्टैंड भी रख लें.
जिस बर्तन या कूकर के सैपरेटर में आपको ढोकला बनाना है उसे थोडा सा तेल लगा कर चिकना कर लें.
तैयार मिश्रण में ईनो फ़्रूट साल्ट डाल कर मिला लें. जैसे ही मिश्रण फूलने लगे चम्मच चलाना बंद कर दें और इसे चिकने किए बर्तन में डाल लें.
अब इस बर्तन को कूकर में रखे स्टैंड पर रख लें. बिना सीटी लगाए कूकर का ढक्कन बंद कर दें.
20 मिनट के लिए ढोकला को पकने दें. निश्चित समय के बाद ढक्कन खोल कर ढोकला में चाकू डाल कर चैक करें.
अगर मिश्रण चाकू पर चपक कर नहीं आता तो ढोकला पक कर तैयार है.
कूकर से ढोकला वाले बर्तन को निकाल लें. ठंडा होने के बाद चाकू की मदद से इस बर्तन से ढोकला को प्लेट में निकालें और अपनी पसंद के टुकडों में काट लें.
• ढोकला के लिए तड़का बनाएं:
एक छोटी कढाई में तेल डालकर गरम करें और उसमें राई डालकर तड़का लें. इसके बाद हरी मिर्च डाल कर हल्का भूनें और फिर 1 छोटी कटोरी पानी डाल लें.
चीनी और नमक डाल कर मिलाएं. जब इस घोल में उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें. एक नींबू का रस निकाल कर तैयार घोल में मिला लें और फिर इसे चम्मच की मदद से सारे ढोलके पर डाल लें. स्वादिष्ट ढोकला तैयार है.
#recipes
Like

7

Likes

Comment

2

Comments

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Kanch N

Yummy

Like

Reply

Anonymous

Sania Bhushan

My favourite😋😋

Like

Reply

lifestage
gallery
send