आज का पूरा दिन मुझे आप सबके साथ बिताने का सुनहरा मौका दिया है बेबीचक्रा ने...और इसके लिए मैं बेबीचक्रा और पूरी टीम की तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ। आज मैं आप सबको अपनी जिंदगी से जुड़ी खास बातों से रूबरू करवाऊँगी।
मेरा नाम तो आप सबने सुन ही रखा होगा 😂😂😂, अगर नहीं तो चलिये, मैं बता देती हूँ। मेरा नाम स्मिता सक्सेना है और मैं मूलतः लखनऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ और अब बैंगलौर, कर्नाटक में परमानेंट सैटल हो चुकी हूँ।
मैंने सोशियोलॉजी में एमए किया है और एनटीटी, बीएड,पीजीडीसीए करके कई प्रतिष्ठित स्कूलों में बतौर टीचर पढ़ा चुकी हूँ। मुझे पसंद हैं पढ़ना, लिखना, समंदर की भीगी रेत पर घंटों बैठना, ऐतिहासिक जगहों पर जाना और खो जाना कि राजा रानी रहते कैसे होंगे इन महलों में? क्राफ्ट वर्क और संगीत में बेहद रुचि रखती हूँ और मैने प्रयाग संगीत समिति से वोकल म्यूजिक में संगीत प्रभाकर की शिक्षा ली, मैं पढ़ने लिखने में हमेशा बहुत अच्छी रही। खूब बातें करना और हमेशा हँसते रहना बहुत पसंद है साथ ही बहुत इमोशनल हूँ मैं।
Pinki Mishra
Like
Reply
06 Nov 2019