anonymous
follow-btn
कैसे बनाएँ मस्टर्ड सॉस घर पर !
सामग्री
पीली सरसों ,

सरसों का तेल ,
विनेगर ,
हल्दी ,

नमक ,

और मिर्च पाउडर |

विधि

अब एक बाउल ले लें और इसमें पीली सरसों को डाल ले| इसमे विनेगर मिला ले और साथ में पानी भी डाल दे | मस्टर्ड को अब पांच से सात घंटे तक फूलने दे |जब मस्टर्ड विनेगर को अच्छी तरह से सोख ले तो आगे का कार्य आरम्भ करें|
अब इसे मिक्सी के जार में डाल तथा इसमे नमक ,हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर पीस लें |
अपने मस्टर्ड पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और इसमे मस्टर्ड आयल डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें |
मस्टर्ड पेस्ट को ग्लास कंटेनर में डाल कर स्टोर कर ले |
#recipes
Like

3

Likes

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send