anonymous
follow-btn
Parwal ki Mithai - परवल की मिठाई
सामग्री
250 परवल

250 खोया (मावा)

2 चम्मच मिल्क पाउडर

200 चीनी

बादाम 10 (बारीक कटे हुए)

पिस्ता 10 (बारीक कटे हुए)

4-5 केसर के धागे

3-4 इलाइची का पाउडर

1-2 चांदी के वर्क

विधि (How to make parwal ki mithai)
परवल को अच्छे से छील के उसका गूदा और बीज सावधानी से बाहर निकाल दे.
फिर एक बर्तन में पानी गरम करे जब पानी उबलने लगे तो उसमे परवल को डाल के 2-3 मिनट तक उबाले. फिर पानी से बाहर निकाल के अलग रख दे.
अब एक कढाई में खोया डाल के भूने, धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए हल्का भूरा होने तक भूने.
आधी चीनी मिला के कुछ देर और भूने. फिर गैस से उतार के ठंडा होने दे.
ठंडा होने पर कटे हुए मेवे, केसर, मिल्क पाउडर और इलाइची पाउडर मिला दे.
अब इस मिश्रण को हर परवल के अन्दर अच्छे से भर के एक पैन में अलग अलग करके रख दे.
अब एक पैन में चीनी और 1/2 कप पानी डाल के गरम करे,
एक तार की चाशनी बन जाने के बाद चाशनी को भरे हुए परवल के ऊपर डाल दे और परवल के पैन को गैस के ऊपर रख के 2 मिनट तक पकाए.
गैस बंद करके ठंडा होने दे.
ठंडा होने के बाद परवल को चाशनी से बाहर निकाले और कटे हुए पिस्ते और बादाम और चांदी के वर्क से सजा के खाये और खिलाये.
#recipe
Like

4

Likes

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send