क्या आपको याद हैं वो दिन जब हम खांसी करते थे और हमारी माँ या दादी हमें तुलसी की चाय देती थीं।
मुझे यकीन है कि अब घरेलू उपचार के लिए भरोसा मजबूत हो गया हैं जब हम वैश्विक महामारी का सामना कर रहे हैं। काड़ा, हल्दी दूध हमारे नियमित घरेलू पेय का एक उपप्रकार बन गया हैं ।
हमें बताये आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे घरेलू नुस्ख़े ।
अधिक टिप्स जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को भी पढ़ें#PharmacyAtHome