anonymous
follow-btn
फरवरी के महीने में Season में बदलाव होने लगते हैं। यह समय ऐसा होता है जब हमारे मूड में भी बदलाव होते हैं। शायद गुलाबी सी ठंडक का एहसास होता है, सर्दियां कम होने लगती है और Spring Season की शुरुआत होने लगती है। यह मौसम ऐसा होता है जब हमारा मन भी बहुत उत्साहित होता है। फिर चाहे वह वैलनटाइन डे हो या फिर कहीं घूमने जाना हो। मेरे लिए यह मौसम और February Month बहुत खास है क्योंकि आज से लगभग 6 साल पहले मैनें पहली बार Foreign Trip की थी। मेरे लिए यह बहुत ही Exciting था मैने अपनी तीन साल की बेटी के साथ पहली बार लंबे समय के लिए लंदन जा रही थी। बच्चों के साथ फ्लाइट पर जाना आसान नहीं होता है लेकिन अपनी इस Trip को मैनें काफी आसान बनाया। इसके बारे में हम आगे बात करेगें कि बच्चों के साथ Long Trip को कैसे Easy बनाकर बच्चों के साथ ट्रिप Enjoy करें। 14 घंटे के सफर के बाद जब मैं अपने देश से लंदन पहुंची तो वहां रात हो रही थी। सुबह उठते ही मैनें सबसे पहले अपने Appartment से बाहर के View की फोटो Click की।
Like

1

Like

Comment

0

Comments

Share

0

Shares

settings
lifestage
gallery
send