anonymous
follow-btn
आसमा सुभानी हरिद्वार जिले में teacher हैं, बहुत अच्छा लिखती हैं।अटल जी के निधन पर बहुत अच्छी रचना लिखी है। एक बार पढ़ियेगा जरूर 👇👇
*अटल थे तुम,अटल रहे*

********************
अटल थे तुम अटल रहे,

जो मर के भी सफ़ल रहे,
मृत्यु तेरी आस में ,

लगाए कब से घात थी,

मगर अटल से जीतना,

न उसके बस की बात थी,
न जाने कितनी बार तुझको,

छू के वो गुज़र गई,

मगर तेरी जिजीवीषा के,

आगे आप डर गई,
93 की उम्र; मे भी,

तेज -मुख महान था,

अमूल्य रत्न देश का,

ज्वलित रवि समान था,
स्वतंत्रता दिवस पे कैसे ,

राष्ट्रध्वज झुका रहे,

तो यम को ये भी हुक्म था,

कि एक दिन रुका रहे,
हरा के आज मृत्यु को वो,

जीत कर चला गया,

जो मृत्यु की भी वेदना को,

गीत कर चला गया,
कवि-हृदय ,सरल था वो,

वचन का पर अटल था वो,

तो मर के भी सफ़ल रहा

अटल था वो,अटल रहा,

;; अटल था वो,अटल रहा,

;;;;;; अटल था; वो,अटल रहा||
*************************************
आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धान्जलि😔😔 #Asma subhani#

16/8/2018 #hindibabychakra
#hindimoms
#hindileaderboard
Like

4

Likes

Comment

1

Comment

Share

0

Shares

settings
Anonymous

Shruti budihal

👌👌😕

Like

Reply

lifestage
gallery
send