Thank You much Monalisha Mam ,BabyChakra Mom Stars , BabyChakra & Baby Chakra Team ❤️❤️ नमस्कार दोस्तो , मेरा नाम काजल विकास तोमर है मैं ग़ाज़ियाबाद की रहने वाली हूं। पहले मै बेबी चकरा अप्प के बारे में नही जानती थी । पर कुछ महीनों से बेबी चक्र से जुड़ी हूँ । मुझे काफी अच्छा लगा जुड़ के बच्चे की केअर कैसे करे और क्या न करे ,एक माँ के लिए क्या सही है क्या नहीं ये सब मैंने बेबी चक्र से सीखा है । ये प्लेटफार्म सिर्फ माँ के लिए नही बल्कि एक पिता के लिए भी है , जो न्यू पिता बनते है या जिनको अकेले अपने बेबी की केअर करनी पड़ती है उनके लिए बेबी चक्र से अच्छा कोई प्लेटफार्म नही है । साथ ही साथ बेबी चक्र हमको एरन करने का अच्छा मौका देता है कोल्ब्रेशन और कॉन्टेस्ट मिलते है मुझे काफ़ी कांटेस्ट मिले है एरन भी किया हैं और मैं बेबी चक्र मे सिलेक्टेड इनफूलेंसर बन चुकी हूँ । और मुझे कुछ दिन पहले ही अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहन सर्टिफिकेट भी मिला है ।
मै बहुत खुश हूं बेबी चक्र का हिस्सा बनके। और आगे ऐसे ही जुड़ा रहना चाहूँगी ।
Sneha mishra
Like
Reply
29 Dec 2020