•घी --डेढ़ बड़ा चम्मच विधि: •सबसे पहले मुरमुरे को कढ़ाही में डालकर हल्के गरम कर ले जिससे वह करारे हो जाए , ज्यादा नही सेकने सिर्फ कुरकुरे करने हैं ,फिर इन्हें अलग किसी बर्तन में निकाल लीजिये ।
•अब कढ़ाही में चौथाई कटोरी पानी डालकर उसमे गुड़ को छोटे छोटे पीस करके डाल लीजिये । और गैस को मीडियम आंच पर करना हैं ।
• जब गुड़ बिलकुल घुल जाए तो इसमें घी डालकर चलाते रहिये ,
•जब गुड़ का रंग बदलने लगे यानी थोड़ा सफेद सा होने लगे तो इसका मतलब चाशनी तैयार हैं ।
Madhavi Cholera
Like
Reply
19 Jan 2020