durga salvi
गर्भावस्था की अवधि के दौरान शारीरिक परेशानी, पारिवारिक और मानसिक तनाव, गर्भावस्था की चिन्ताएं तथा ब्लडप्रेशर आदि कारणों से सिर दर्द हो सकता है। इसमें स्त्रियों के सिर में दर्द, आंखों के ऊपर दर्द, रोशनी से सिर दर्द, नज़र की कमजोरी आदि प्रमुख कारण होते हैं। आप पानी जुस ज्यादा लिजिए।
Recommended Articles

durga salvi
आप निंबू पानी पिजिए रोज,नारियल का पानी भी।कभी कभी।
ओर आप थोड़ा थोड़ा करके हि खाना खाने को कहिए।
खाना खाने के बाद घूमने को कहिए।
ऐसा होता हैं किसी किसी को।
डॉक्टर से उल्टी कि दवा भी लिखवा लिजिए। तुलसी की चाय, नींबू वाली चाय, कोई टाफी या पिपरमेंट की गोलियां तथा एक छोटी इलायची के सेवन से उल्टी के बाद मन को शान्ति मिलती है। कमजोरी कि वजह से चक्कर आते हैं बिपि चेक करवा लिजिए एक बार।
Helpful (0)