durga salvi
स्ट्रेच मार्क्स को लेकर चिंता न करें, ये माँ बनने की सबसे पहली निशानी है!
इसे भी पढ लिजिए
Recommended Articles

durga salvi
स्ट्रेच मार्क्स को लेकर चिंता न करें, ये माँ बनने की सबसे पहली निशानी है!
इसे भी पढ लिजिए
Recommended Articles
durga salvi
गर्भावस्था में स्त्री के शरीर पर;खुजली;और जलन आम बात होती है। इस प्रकार की खुजली स्त्री के पेट और कभी-कभी हाथ-पैरों पर भी हो जाती है। खुजली होने पर त्वचा में लाल रंग के दाने दिखाई पड़ने लगते हैं। जैसे-जैसे गर्भावस्था बढ़ती जाती है। त्वचा भी खिंचती जाती है। इसकी वजह से शरीर में जलन और खुजली होती है। इसको गर्भावस्था में;एलर्जी;कहते हैं। इस प्रकार की एलर्जी में नारियल का तेल, ऑलिव आयल या फिर कैलाड्रिल लोशन का प्रयोग किया जा सकता है। दो चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच गुलाबजल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है और त्वचा की खुजली और जलन भी मिट जाती है।
Helpful (0)