BabyChakra User
सर्दी जुकाम ठीक होने में समय लगता है। इतने छोटे बच्चे के लिए कुछ ज्यादा घरेलू उपचार भी नही कर सकते।
आप दवाई देते रहे। और साथ मे सरसो के तेल में लहसुन, अजवाइन डाल के पका के उस तेल से मालिश करे।
अजवाइन को तवा पे थोड़ा भून लीजिए और पोटली बना के बच्चे के सोने वाली जगह पर रखे।
अगर नाक बंद हो जाता है तो सेलाइन नेसल ड्राप डाले। और सर थोड़ा उठा के फीड करवाये।
BabyChakra User
क्या आपने इसे डॉक्टर को दिखाया हैं अभी तक।
निम्नलिखित चीजें बच्चे की सरदि कम कर सकती हैं लेकिन दवाएं अकेले ठंड और खांसी ठीक नहीं कर सकती हैं।
अजवेन आपकी मदद करेगी। भुना हुआ अजवाइन potli बच्चे के तकिए के नीचे रखें।
बच्चे के सिर को ऊंचे स्थान पर रखकर फ़ीड करवाए
फ़ीड से पहले कुछ मिनटों पहले नेसोक्लियर नाक मे डालने का डराप जो बच्चे के लिए ही होता हैं उसकी कुछ बूंदे आप डाल सकते हैं। सरसों का तेल और अजवाइन को गर्म करके म बच्चे की छाती और पीठ पर लगाए लेकिन सुनिश्चित करें कि आप चेहरे पर नहीं लगाना है।पेरो के तलवों पर भी।
नारियल का तेल और कपूर थोड़ी गर्म करें बच्चे के छाती पर और पीछे,लगाए चेहरे पर नहीं। जब तेल ढंडा हो जाए।
. आप अपने कंबल, तकिया और बिस्तर पर थोड़ा लैवेंडर तेल लगा सकते हैं। बच्चे का ख्याल रखना, बच्चे को स्तनपान कराना जारी रखें।
Recommended Articles

BabyChakra User
Durga salvi
Helpful (0)