Isha Pal
छोटे बच्चे ऐसा करते हैं आप चिंता न करें।उल्टी व
दूध निकालने का कारण ,बच्चे के पेट में गैस हवा जमा होने के कारण होती है। नवजात बच्चे स्तनपान करते समय या बोतल से दूध पीते समय बहुत सारी हवा भी अंदर निगल लेते हैं। कभी-कभी रोते समय और सांस लेते समय भी हवा अंदर ले जाते है। पेट में हवा जमा होने से नवजात बच्चे को पेट भरा-भरा सा महसूस होता है। पेट के अंदर हवा होने से शिशु को बहुत असहजता महसूस होती है और इसी को बच्चे को कंधों के ऊपर लगाएं और उसके कमर को अपने हाथ से थपथपाएं या सहलाएं और मलें। कंधे पर बच्चा तना हुआ और सीधा होता है इसलिए ऐसे में बच्चे को डकार आने में आसान होती है।
और और बच्चे का रोने का कारण भूख हो सकती है छोटे बच्चों का पाचन तंत्र बहुत छोटा होता है इस वजह से बहुत जल्दी-जल्दी भूख लग जाती है बच्चा रोए तो आप बच्चे को दूध पिलाएं
Recommended Articles

revauthi rajamani
Durga salvi
Helpful (0)