Aj meri beti ko teen din hojaynge or ye daily kmzor or colour dull hota jrha h pilapan aane lga h thda thda skin or eyes pr dudh bhi nhi piti h thk se.
BabyChakra User
अगर पीलापन है कि मैं तो एक बार खून की जांच जरूर होनी चाहिए और अगर खून की जांच भी आपने नहीं करवाई है तो आपको करवानी होगी बिना खून की जांच के यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि बिलीरुबिन का लेवल कितना है और बच्चे को फोटो थेरेपी कराने की बहुत ज्यादा जरूरत है आपको एक बार डॉक्टर से मिलकर फोटो थेरेपी के बाद जरूर करनी होगी आप घर पर भी बच्चे को थोड़ी देर धूप में लेकर टहल सकते हैं ताकि पीलापन कम हो सके और अगर आप का दूध नहीं पी रही है तो आपको पाउडर का दूध पिलाना होगा लेकिन आपको बच्चे को खिलाना होगा नहीं लाएंगे तो बच्चा कमजोर होता जाएगा और अभी जरूरी है एक बार डॉक्टर से मिलकर बच्चे का वजन भी कराएं पैदाइशी वजन से अभी कितना कम हुआ है
Recommended Articles

BabyChakra User
Pilapan piliya ki wajah se ho skta hai... Aap ache se dikhaye doctor ko. Janch hogi bilirubin ki.
Helpful (0)