Dr. Priyanka Patel
बच्चे के ब्रेन में परेशानी नहीं है प्लीज आप घबराइए नहीं ज्यादा टेंशन लेने से आप और अपनी सेहत को खतरे में डालेंगे 10 दिन बाद फिर से सोनोग्राफी कराने को इसलिए कहा गया है क्योंकि बच्चे का ब्रेन अंदर से जो डिवेलप हो रहा है वह नॉर्मल है सिर्फ कैनाल की चौड़ाई ज्यादा दिख रही है वह 2 केसेस में होता है सबसे पहले यह जानना भी जरूरी है क्या आपको पूरी प्रेगनेंसी में वायरल फ्लू इंफेक्शन हुआ था या फिर आप शुगर के मरीज हैं आपको डायबिटीज रहता है ऑलरेडी आपको डॉक्टर से इसके बारे में बात जरूर करनी होगी अगर आपको ऑलरेडी डायबिटीज है ब्लड प्रेशर है या फिर प्रेगनेंसी में स्टार्टिंग में आप को बुखार हुआ था बहुत तेज तो फिर आपकी ब्लड रिपोर्ट भी साथ में चाहिए होंगी बच्चे की रिपोर्ट के अलावा लेकिन अगर आपको इसमें से कोई भी परेशानी नहीं थी नहीं आपके परिवार में किसी को ब्रेन का प्रॉब्लम रहा जैसे की फैमिली में जुड़वा बच्चे किसी को इमीडिएट रिश्तेदारों में किसी प्रकार की हार या फिर ब्रेन प्रॉब्लम रही हो तो ही इसका सीरियस इश्यू हो सकता है लेकिन अल्ट्रासाउंड में बड़ी दिखने वाली कैनाल असल में डिलीवरी के बाद बच्चे का भी अल्ट्रासाउंड करके देखी जाती है m.r.i. भी किया जाता है घबराने की बात नहीं है बहुत से केसेस में यह नॉर्मल आता है
Recommended Articles

durga salvi
Dr. Priyanka Patel pls check..
Helpful (0)