Sonam patel
गर्भावस्ता के दौरान स्त्री के शरीर मे काफी सारे बदलाव होते है जिनमे से एक है सफेद पानी का आना। सफेद पानी आना हर तिमाही में दिखाई देता है। किसी को कम तो किसी को ज्यादा। ये पानी सर्विकल म्यूकस होता है, जो गंधहीन है, और महिला के जनन तंत्र को सही रखने में मदद करता है। इससे डरने या परेशान होने की जरूरत नही होती क्योंकि ये मृत कोशिकाओं के कारण हो सकती है। इसका कारण है शरीर मे एस्ट्रोजन का ज्यादा होना।
डरने की बात तब है जब पानी आने से खुजली होती हो, पानी बदबूदार हो। पानी के साथ खून आता हो या पानी हरे रंग का हो और भारी मात्रा में स्त्राव हो। इन कंडीशन में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।
Recommended Articles

durga salvi
हेलो
गर्भावस्था में हल्का डिस्चार्ज होता है डिस्चार्ज अगर ज्यादा हो रहा है तो आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए और पानी ज्यादा लीजिए साफ-सफाई का ख्याल रखिए ,अगर डिस्चार्ज बदबूदार है खुजली हो तो आप डॉक्टर से जल्दी सलाह लीजिए।
Helpful (0)