Dr.Priyanka Patel मेरा बेटा 2 महीने 20 दीन का है और ऊनका वजन 4.5 kg है जन्म के वकत उसका वजन 3.5 kg था ओर वो हाइट के अनुसार बहुत पतला दीख रहा है मुजे बहुत टेन्शन हो रहा है
Dr. Priyanka Patel
दूध बराबर पीता है पूरे दिन भर में कम से कम 8 से 10 बार पीता है potty roj जाता है नहीं तो 3 दिन में एक बार जाता है तो डरने की बात नहीं है 6 महीने का जब होगा बच्चा हो तो आपका बच्चा 6 महीने पर कम से कम 5:30 किलो से ऊपर होना चाहिए जिस हिसाब से बच्चे का ग्रोथ है उस हिसाब से मैं उसका पहले से ही वजन बता रही हूं और अभी आप जो डॉक्टर के पास गए होंगे तो डॉक्टर ने आपको कोई मेडिसिंस लिखी होगी जैसी कि कैलशियम विटामिन d3 iron ki syrup? नॉर्मल है और चिंता करने की बात तब आती है जब बच्चा दूध पीते पीते एकदम से सारा दूध उल्टी कर दे ऐसे बच्चा अचानक से खेलते खेलते बेहोश हो जाए या फिर बच्चे का शरीर नीला पड़ने लग जाए खेलते खेलते या फिर सही तरीके से आपको देख नहीं पा रहा है या sun नहीं पा रहा है
Recommended Articles

Sonam patel
Dr. Priyanka Patel
Helpful (0)