बच्चो में सर्दी जुकाम नार्मल सी बात है। आप दावा के साथ कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हो। आप सरसो के तेल में अजवाइन और लहसुन डाल के गरम करो और उस तेल से मालिश करो। नाखुनो पर भी तेल लगाओ। अजवाइन को तवा पर भून कर एक पोटली बनाओ और बच्चे ले सोने वाली जगह पर रखो। आप नीलगिरी का तेल भी बच्चे के बेड या तकिये पर लगा सकते हो। नाक बंद होने से सेलाइन नेसल ड्राप जैसे कि nasoclear डाल सकते हो। बच्चे को गरम सूप पिलाओ जिसमे थोड़े काली मिर्च और लहसुन कूट कर डालो। तुलसी के पत्तो को पानी मे उबाल कर वो पानी थोड़ा पिलाये बेबी को। दवा के लिए डॉक्टर से संपर्क करो।
Sonam patel
बच्चो में सर्दी जुकाम नार्मल सी बात है। आप दावा के साथ कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हो। आप सरसो के तेल में अजवाइन और लहसुन डाल के गरम करो और उस तेल से मालिश करो। नाखुनो पर भी तेल लगाओ। अजवाइन को तवा पर भून कर एक पोटली बनाओ और बच्चे ले सोने वाली जगह पर रखो। आप नीलगिरी का तेल भी बच्चे के बेड या तकिये पर लगा सकते हो। नाक बंद होने से सेलाइन नेसल ड्राप जैसे कि nasoclear डाल सकते हो। बच्चे को गरम सूप पिलाओ जिसमे थोड़े काली मिर्च और लहसुन कूट कर डालो। तुलसी के पत्तो को पानी मे उबाल कर वो पानी थोड़ा पिलाये बेबी को। दवा के लिए डॉक्टर से संपर्क करो।
Helpful (0)