Kapil Dev
जी आपने बिल्कुल सही कहा वह थोड़ी चिड़चिड़ी भी हो रही है मतलब हर चीज के लिए जिद करती हैं खाना पीना तो ठीक है जी ऊपर का खाना ही देते हैं खाना अच्छा खाती है बाहर का हम कुछ भी नहीं देते हैं और गाय का दूध और खाने में घी देते हैं
Recommended Articles

durga salvi
हेलो कपिल जी
अब आपकी बेटी 2 साल से ऊपर की हो गए हैं आपकि पत्नी को कहिए कि वह बच्चे को धीरे धीरे दूध पिलाना बंद करें बच्चे को ऊपर का खाना दीजिए अगर बच्चा रोता है तब भी उसे दूध नहीं पीलाना है क्योंकि 2 साल तक दूध पिलाना चाहिए उसके बाद बंद कर देना ज्यादा सही रहेगा नहीं तो बच्चे ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाएगा। मैं आपको कुछ आर्टिकल शेयर करती हूं वह भी पढ लिजिए उनसे भी आपको मदद मिलेगी।
Helpful (0)