मेरा बेटा साढ़े 5 महीने का है। 2-3 दिन से कम सो रहा है, थोड़ा रोता भी ज़्यादा है। शरीर ऐंठता(ज़ोर से अंगड़ाई) लेता रहता है। क्या वजह हो सकती है। 2 दिन से पॉटी भी नहीं किया है। शायद दांत भी आने वाला है। कृपया बताएं
ऐसा गैस के कारण भी हो सकता है। बच्चे को दिन को ज्यादा से ज्यादा पेट के बल रखें । पेट पर गोल आकार बनाते हुए मालिश करें और पैरों से साइकिलिंग मोशन करें । अगर पेट कड़ा लगता है तो आप हींग पानी में मिलाकर वह पेस्ट बच्चे के नाभि और उसके आसपास लगाएं।
अगर मशुडे आपको हार्ड लग रहे हैं तो आप साफ उंगलियों से मालिश कर सकते हैं मशुडो की
Sonam patel
ऐसा गैस के कारण भी हो सकता है। बच्चे को दिन को ज्यादा से ज्यादा पेट के बल रखें । पेट पर गोल आकार बनाते हुए मालिश करें और पैरों से साइकिलिंग मोशन करें । अगर पेट कड़ा लगता है तो आप हींग पानी में मिलाकर वह पेस्ट बच्चे के नाभि और उसके आसपास लगाएं।
अगर मशुडे आपको हार्ड लग रहे हैं तो आप साफ उंगलियों से मालिश कर सकते हैं मशुडो की
Helpful (0)