Mujhe lower abdomen mai kabhi kabhi pain hoti h...
Dr. Priyanka Patel
देखिए घबराने की बात नहीं है लेकिन अब पहले से बहुत कमर दर्द और कमर से संबंधित परेशानी थी जैसे की डिस्क स्पेस कम होना स्लिप डिस्क होना या फिर स्पॉन्डिलाइटिस के लक्षण होना तो ऐसे में कमर की हड्डी में इस प्रकार का पेन भी होता है और डिलीवरी के टाइम ज्यादा प्रॉब्लम होता है लेकिन यह परेशानी उन महिलाओं में ज्यादा होती है जिन्हें पहले से ही कमर में या रीड की हड्डी में परेशानी हो अगर आपको ऐसा कोई प्रॉब्लम नहीं है तो घबराने की बात नहीं है आप सिर्फ अपना कैल्शियम विटामिन डी का सप्लीमेंट चालू रखिए और नोट कीजिए ऐसी क्या पोजीशन है या फिर जैसे किससे चलते वक्त आपको इस तरह की आवाज आती है या फिर जवाब बैठने लगते हैं तो आपको इस तरह की आवाज आती है बस आपको यह चीज नोट करनी है यह आवाज आपको कब आ रही है क्या एक्शन करने पर आ रही है
Recommended Articles

Sonam patel
Dr. Priyanka Patel
Helpful (0)