मेरी पत्नि को इस महीने पीरियड नहीं आया , लास्ट पीरियड 5 अक्टूबर को आया था , उनका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है , लेकिन अभी हमें अभी बेबी नहीं चाहिए इसलिये हमने 5 कैप्सूल वाला दवाई लिए और इसे 15 16 17 नवंबर को खाया , उसी रात मे ब्लीडिंग चालू हुआ , लेकिन थोड़ा ब्लीडिंग होने के बाद ब्लीडिंग बंद हों गया और अगले 2 दिन बंद रहा , फिर हम कल डॉक्टर के पास गए तो उन्होंने कुछ और दवाई दिए और साथ ही 1 छोटा सा टेबलेट अंदर डाले और इंजेक्शन भी लगाए , लेकिन आज भी ब्लीडिंग नहीं हों रहा है , अब डॉक्टर बोल रहे है की दवाई पूरी ख़त्म होने तक वेट करो या फिर एबॉर्शन करवा लो , अब हम ये क्या करें , समझ नहीं आ रहा क्युकि मेऱ पत्नि को बार बार उल्टिया भी हों रही है और पेट भी अच्छा नहीं लग रहा है ..
Dr. Priyanka Patel
आप को एक महीना ही ऊपर हुआ था और आपने टेबलेट किए तो जो आपने 15 सोलह सत्रह को टेबलेट ली थी वह प्रॉपर मिफिकित था या कुछ और था क्योंकि अभी तक आपका भोजन हो जाना चाहिए आप एक बार एचसीजी ब्लड टेस्ट कराइए उससे हमें पता चलेगा
Recommended Articles

Bhavna Anadkat
आपको डॉक्टर ने दवाई जो दी है वो पूरी होने तक वैट करना होगा । बाद में ही कुछ पता चलेगा
Helpful (0)