Khushboo Chouhan
प्रेगनेंसी में उल्टी होना नार्मल बात है। लगभग सभी को होता है। आप हर 2 घंटे में थोड़ा थोड़ा कर के खाये। खाने के बाद टहले। पानी ज्यादा पिये। निम्बू पानी, नारियल पानी और जूस पी सकते है जिससे मुँह का स्वाद बदले। आप चाहे तो कुछ चॉकलेट, कैंडी भी खा सकते हो उल्टी जैसे मन को ठीक करने के लिए। अगर बहुत ज्यादा परेशानी होती है तो डॉक्टर से बात कर के दावा ले सकते हो। मुझे भी दावा दिया था।
Recommended Articles

Vipin Kumar Gupta
प्रेग्नेंसी के दौरान ऎसा नार्मल होता है पर आप डॉक्टर से सलाह लें
Helpful (0)