durga salvi
कभी कभी बेबी टिथिंग के कारन भी नहीं सोते है .
आपका बेबी अगर 8 मंथ का हो गया है तो आप एक रूटीन सेट करिये बेबी के लिए .
उसे सोते वक़्त कभी भी मिल्क न पिलाये उसे शाम में 6 बजे के बाद सोने मत दीजिये अगर सो भी जाये तो उसे आप उठा सकते है आधे घंटे के बाद .
आप बेबी को 8 बजे तक खाना खिला दीजिये खाना ऐसा हो जिससे उसे गैस न बने बेबी को पानी पिलाते रहिये और 9-10 बजे तक अपना मिल्क पीला दीजिये आप बेबी को 11 बजे तक सुलाइये रोज उसका एक रूटीन सेट होगा
हमेशा बेबी को कुछ खिलाकर ही सुलाइए।
बेबी को मोसम के हिसाब से कपडे पहनाए ओर बिस्तर भी सही हो।
ज्यादा ढंडा या गर्म ना हो कमरा इससे उसे परेशानी हो सकती हैं। अगर आपको ये टिप्स अच्छे लगे तो जरूर बताए।
Recommended Articles

revauthi rajamani
Durga salvi
Helpful (1)