1 महीने 17 दिन हो गया है हमारा बेटा उसको जब हम दूध पिलाते है तो वह उल्टी लेता है और उसके गले में से कफ भी निकलता है थोड़ा थोड़ा सा
BabyChakra User
Aap baby ki sarso ke oil me lehsun or ajwain daal ke halka garm karke maalish kari sine me pith pe talvo pe .
Raat ko garam karke ajwain patle kapde me bandh ke baby ke takiye ke pas rakho.
Baby ko feed har do gante me karao har feed ke baad dakaar jarur dilao.
BabyChakra User
क्या आपने इसे डॉक्टर को दिखाया हैं अभी तक।
निम्नलिखित चीजें बच्चे की सरदि कम कर सकती हैं लेकिन दवाएं अकेले ठंड और खांसी ठीक नहीं कर सकती हैं।
अजवेन आपकी मदद करेगी। भुना हुआ अजवाइन potli बच्चे के तकिए के नीचे रखें।
बच्चे के सिर को ऊंचे स्थान पर रखकर फ़ीड करवाए
फ़ीड से पहले कुछ मिनटों पहले नेसोक्लियर नाक मे डालने का डराप जो बच्चे के लिए ही होता हैं उसकी कुछ बूंदे आप डाल सकते हैं। सरसों का तेल और अजवाइन को गर्म करके म बच्चे की छाती और पीठ पर लगाए लेकिन सुनिश्चित करें कि आप चेहरे पर नहीं लगाना है।पेरो के तलवों पर भी।
नारियल का तेल और कपूर थोड़ी गर्म करें बच्चे के छाती पर और पीछे,लगाए चेहरे पर नहीं। जब तेल ढंडा हो जाए।
. आप अपने कंबल, तकिया और बिस्तर पर थोड़ा लैवेंडर तेल लगा सकते हैं। बच्चे का ख्याल रखना, बच्चे को स्तनपान कराना जारी रखें।
BabyChakra User
उसे सरदि कि वजह से ऐसा हो रहा हैं आप बेबी को दुध पिलाने के बाद डकार दिलवाइए ओर दुध पिलाते ही बिस्तर पर मत लेटाइए।
बच्चे को डकार कैसे कराए ?
इसे भी पढ लिजिए।
Recommended Articles

BabyChakra User
Durga salvi
Helpful (1)