• Home  /  
  • Learn  /  
  • बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली 3 रेसिपीज
बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली 3 रेसिपीज

बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली 3 रेसिपीज

14 May 2018 | 1 min Read

Neha Vij

Author | 17 Articles

मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ क्योंकि मेरी माँ मेरे साथ तब तक रहीं जब तक कि मेरा बच्चा 1 वर्ष नही हो गया । उन्होंने मुझे बहुत सी टिप्स दीं जो न सिर्फ तबियत खराब होने पर काम आती हैं बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करती हैं ।

 

आज मैं आपकोे कुछ दूध संबंधी रेसिपीस बताऊंगी जिनसे बच्चा न सिर्फ मज़बूत बनेगा बल्कि सर्दियों से मुकाबला भी कर पायेगा।

 

मुन्नके वाला दूध: 

रेसिपी – 

  • एक बर्तन में दूध लें और उसमें कुछ मुनक्के डाल दीजिये । उसे धीमी आंच पर तब तक पकाइये जब तक कि दूध में झाग ना आ जाए। 
  • 1 वर्ष से बड़े बच्चे के लिए उसमे थोड़ा शहद भी डाल सकते हैं।

 

फ़ायदे: 

  • यह पेय बुख़ार में टॉनिक का काम करता है और ऊर्जा प्रदान करता है । 
  • इससे दिमाग तेज होता है और याददाश्त मज़बूत होती है।

 

जायफल, केसर एयर खजूर वाला दूध । 

रेसिपी: 

  • एक बादाम, 1 सूखे खजूर और 1 जायफल को घिसीए। 
  • इन सब चीजों को गर्म दूध में मिला दीजिये और थोड़ा सा केसर डाल दीजिए। (1 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए थोड़ा सा शहद भी डाल सकते हैं)

 

फायदे:

  • यह सर्दी की वजह छाती में जमी बलगम को साफ करने में मदद करता है और रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाता है। 
  • इससे छोटे बच्चों को शांति मिलती है और उन्हें ठीक से सोने में मदद मिलती है।

 

हल्दी काली मिर्च वाला दूध । 

रेसिपी: 

  • दूध को एक बर्तन में गर्म कीजिये और उसमे एक चुटकी हल्दी मिला दीजिये । 
  • थोड़ी सी काली मिर्च और ज़रा सा गुड़ भी मिला दीजिये।

 

फायदे: 

  • यह बच्चों को वायरल और बैक्टीरियल संक्रमण से लड़ने में मदद करता है । 
  • इससे त्वचा मुलायम रहती है । 

(नोट: यह सभी पेय 10 महीने के ऊपर  की आयु के बच्चों के लिए हैं। बच्चों को कुछ भी देने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें)

 

#balvikas #hindi #buildingimmunityinchildren #milkrecipes #homemaderemedies

A

gallery
send-btn