22 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
छोटे बच्चे बहुत सारे कारणों से गंदे हो जाते हैं और वे रोगाणुओं के संपर्क में आ जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे बीमार और संक्रमित हो जाते हैं ,इसीलिए अपने बच्चों को हर समय साफ रखना बहुत आवश्यक है| सबसे महत्वपूर्ण बात उनकी सही तरीके से सफाई होनी चाहिए क्योंकि गलत तरीके से सफाई करने से बच्चे के स्वास्थ्य को हानि भी पहुँच सकता हैं। इसलिए यहां नीचे 5 ऐसे तरीके बताए गए हैं जिससे पता लगता है कि आप अपने बच्चों का कहीं ग़लत तरीके से सफाई तो नहीं कर रहे हैं ?
जब बच्चा पैदा होता हैं तब उसकी त्वचा के साथ कुछ सफेद चिकना पदार्थ लगा होता हैं जिसे वार्निक्स कहा जाता हैं । जैसी ही बच्चा पैदा होता हैं उसको नहलाया जाता है और उसकी सफाई की जाती हैं । जबकि यह वार्निक्स आपके बच्चे की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं । इसे ध्यान में रखते हुए, कम से कम छह घंटे तक अपने बच्चे को नहलाने से परहेज़ करें । वार्निक्स आपके बच्चे के लिए एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करता है और जन्म के दो घंटे तक उसकी संवेदनशील त्वचा को बाहरी रोगाणुओं से बचाए रखता है।
शिशुओं में त्वचा की परत बहुत पतली होती हैं, इसलिए ज्यादातर समय उन्हें कंबल में लपेटकर रखा जाता है। यह बहुत आवश्यक हैं कि आप अपने बच्चे को रात के समय ही नहलाने की कोशिश करे, लेकिन बच्चे को हर दूसरे रात नहलाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। उनको साफ-सुथरा रखने के लिए सप्ताह में एक या दो बार नहलाना उनके लिए पर्याप्त होता है। लेकिन ध्यान रखें कि, जब बच्चे ने नैपकिन मे शौच कर दिया हो तो निश्चित रूप से उनकी अच्छी तरह सफाई कर देनी चाहिए ।
माता-पिता अपने बच्चे की ओर इतने आकर्षित होते हैं कि बस हर वक़्त वे अपने बच्चे को साफ-सुथरा रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। उन्हें जब भी समय मिलता हैं वे बच्चे के नहाने के उत्पादों, सफाई उत्पादों, मालिश उत्पादों आदि के लिए खरीदारी करने बाहर निकल जाते हैं।बच्चों के लिए कुछ ही उत्पादों का उपयोग करना चाहिए ,क्योंकि बहुत सारे शिशु उत्पादों का उपयोग आपके बच्चे की त्वचा को बहुत ज्यादा भारी नुक्सान पहुँचा सकते है और इससे उन्हें एलर्जी भी हो सकती है । इसलिए, जब भी किसी प्रकार की सफाई / शिशु उत्पादों की बात आती है तब हमेशा इसे सरल रखना चाहिए ताकि इससे आपके बच्चे की त्वचा को कोई नुकसान न हो । आपके बच्चे के लिए एक नमी प्रदायक क्रीम और एक साफ़ करने वाला क्रीम (इत्र, डाई और पैराबेन से मुक्त) की भी आवश्यकता होती है।
जैसे कि छोटे बच्चो की त्वचा बेहद ही संवेदनशील होती है । बहुत गर्म या ठंडे पानी के साथ नहलाना उनकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है और उनकी त्वचा में लाल रंग के चकते पड़ सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आपके बच्चे के नहाने का पानी का तापमान सही हो और अपने वॉटर हीटर के तापमान को कम पर नियमित रखें ।
सभी माता-पिता को नाभि स्टंप के सूखने और गिरने की प्रतीक्षा करनी चाहिए । जब तक नाभि स्टंप अपने आप नहीं गिर जाता ,तब तक इसकी बड़े ही ध्यान से सफाई करनी चाहिए । डॉक्टरों के मुताबिक, सबसे अच्छी बात यह है कि आप सूखे हुए भाग को अनदेखा कर सकते हैं (सूखने के बाद, वास्तव में नाभि स्टंप को सफाई की ज़रूरत नहीं होती ) और नाभि स्टंप के त्वचा के नीचे देखें, यदि यह गीला हैं या इसमें से कुछ तरल पदार्थ निकल रहा है तो उस हिस्से को धीरे से किसी सफाई करने वाली दवा से या फिर सादे पानी से पोंछ कर साफ़ करें।
0
Like
0
Saves
0
Shares
A