5 Apr 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
जिस प्रकार वयस्कों को आराम और मौज मस्ती की ज़रूरत होती है , उसी प्रकार शिशुओं की देखभाल को नज़र अंदाज़ नहीं कर सकते । शिशु के सम्पूर्ण विकास के लिए माँ का दूध , पर्याप्त नींद और थोड़ी-बहुत शरीर की चहल-पहल भी ज़रूरी है । शिशु का शरीर आराम और काम के ताल-मेल के बीच में होना चाहिए । हम आपको कुछ मुफ्त,सरल और घरेलु नुस्खे बताना चाहते हैं जिनसे आपका शिशु हल्की-फुल्की गतिविधि में लगा रहेगा !
इसके लिए हमे चाहिए – कुछ छोटे खिलौने या किताबें और एक रजाई
करना क्या है ? खिलौने या किताब को रजाई के नीचे छिपा दें लेकिन थोड़ा सा दिखा दें। फिर शिशु को पूछें की सामान कहाँ है ? इसके अलावा जब आपका शिशु सामान को ढूंढ लेगा तो आप वस्तु को पूरी तरह से भी छिपा सकती हैं ।
लाभ : बच्चे का मानसिक विकास और सोचने की क्षमता बढ़ेगी ।
इसके लिए हमे चाहिए – प्लास्टिक या पेपर के डिस्पोजेबल कप्स या गिलास
करना क्या है ? आप गिलासों को एक के ऊपर एक रख दें ताकि वो एक किले जैसा दिखे ! बाद में उसे गिरा दें , या फिर अपने शिशु के साथ मिलकर गिलासों को जल्दी जल्दी सजा सकती हैं !
लाभ : बच्चे को बनाने और बिगड़ने का अंतर समझ आयेगा , साथ ही गति बढ़ेगी
इसके लिए हमे चाहिए – पेपर या प्लास्टिक के पज़ल्स
करना क्या है ? आप शिशु के सामने पहले एक साफ़ और सपाट पज़ल रखें ! फिर उसे बिखेर दें ! अब शिशु को वापस पहले जैसा लगाने के लिए बोलें !
लाभ : बच्चे की दॄष्टि तेज़ होगी तथा सोच बढ़ेगी , वह कारण समझ पायेगा !
इसके लिए हमे चाहिए : चित्रों से भरी या परियों / पौराणानिक कथा पुस्तक
करना क्या है ? अपने शिशु के लिए रोज़ाना एक या दो किताबें पढ़ें ! कोशिश करियेगा की पढ़ने के साथ साथ आप उन्हें किताबों के चित्र भी दिखा दें !
लाभ : शिशु का व्याकरण और भाषा विकास !
करना क्या है ? शिशु के साथ लोरी या राइम पढ़ें ! साथ ही हँसते मुस्कुराते चेहरे के साथ उनके सामने तालियाँ बजायें ! शिशु को भी अच्छा लगेगा !
लाभ : शिशु को तनाव मुक्त रखेगी और माँ-बच्चे के बीच रिश्ता बढ़ेगा !
इसके लिए हमे चाहिए : एक बोतल , आपकी पसंद का कोई भी सामान जिसका रंग भिन्न हो
करना क्या है ? अपने शिशु के सामने बोतल में अलग अलग वस्तुएं भरिये ! फिर उन्हें बच्चों से बोलें ! शिशु को बता दीजियेगा की चीज़ों को उनके रंग के आधार पर अलग-अलग करके रखें !
लाभ : शिशु को रंगों के बीच भेद मालून पड़ता है !
0
Like
0
Saves
0
Shares
A