• Home  /  
  • Learn  /  
  • मलाइका बेटे के बॉलीवुड प्लान से वाकिफ नहीं है
मलाइका बेटे के बॉलीवुड प्लान से वाकिफ नहीं है

मलाइका बेटे के बॉलीवुड प्लान से वाकिफ नहीं है

2 Jan 2020 | 1 min Read

sush

Author | 45 Articles

कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जो बी टाउन में एंट्री मारने के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है.

बॉलीवुड में लगभग हर दूसरे दिन किसी न किसी स्टारकिड के डेब्यू की चर्चा होती है. जाह्वनवी कपूर से लेकर सारा अली खान जैसे स्टारकिड्स फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ अपने काम के लिए वाहवाही लूट चुके हैं. वहीं, कई ऐसे स्टारकिड्स हैं जो बी टाउन में एंट्री मारने के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान खान के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है.

16 साल के अरहान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हाल ही में जूम टीवी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान जब मलाइका से पूछा गया है कि क्या बेटे अरहान का फिल्मों के प्रति लगाव है? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”उन्हें बस फिल्मों से लगाव है क्योंकि वह फिल्मों के वातावरण में ही बड़े हुए हैं. उन्हें फिल्में देखना बहुत पसंद है. वे फिल्मों के कॉन्सेप्ट पसंद करते हैं.” मलाइका ने कहा, ”लेकिन वह क्या करना चाहते हैं, ये मैं वास्तव में नहीं जानती हूं. मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी जानता है कि सिर्फ इसलिए कि वह अभी तक खुद निश्चित नहीं है. यह कब और कैसे होगा, हम इसके बारे में पता लगाएंगे.”

 

मलाइका बेटे के बॉलीवुड प्लान से वाकिफ नहीं है. इससे पहले इस सवाल पर अरबाज खान ने इंटरव्यू में कहा था कि अगर उनके बेटे बॉलीवुड में आना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए पूरी तरह से तैयारी करना चाहिए. अरबाज ने बताया था, ”इस बारे में उन्होंने मुझे कभी खुलकर नहीं बोला लेकिन इसमें अपना इंटरेस्ट दिखाया है. किसी चीज में रुचि लेना अलग चीज है. आपका फोकस स्ट्रॉन्ग होना चाहिए क्योंकि यह मुश्किल प्रोफेशन है.”

बैनर छवि: indiatvnews

 

 

 

#babychakrahindi

A

gallery
send-btn

Related Topics for you