27 Sep 2021 | 1 min Read
Medically reviewed by
Author | Articles
शिशु के जन्म के बाद हर महीने शिशओं में बहुत तेजी से बदलाव होते है। शुरुआत के 2 महीनों में शिशु सीखना शुरु करते है। जैसे कि सिर घुमाना, पलटना, हाथ पैर चलाना। इसी क्रम में शिशुओं के दाॅंत निकलने की शुरुआत होती है। दाॅंत निकलने के दौरान शिशु चिड़चिड़े हो जाते है। इस समस्या से बचने के लिए आप कुछ घरेलु उपाय भी कर सकते है। आइये जानते है ऐसी ही कुछ टीथिंग टिप्स जो शिशुओं के लिए लाभदायक है।
दाॅंत निकलने की शुरुआत
दाॅंत निकलने के दौरान लक्षण
टीथिंग टिप्स
नवजात शिशुओं में दाॅंत निकलना पैरेंटस के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है। क्योंकि इस दौरान शिशु सबसे ज्यादा रोते है। ऐसे में यह समझना मुश्किल होता है कि बच्चे को कैसे आराम दिलाए। आइये जानिए ऐसी ही कुछ टीथिंग टिप्स-
शिशुओं के दाॅंत निकलते समय आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना।
शिशुओं के दाॅंत निकलना पैरेट्स के लिए बहुत ही चुनौती भरा समय रहता है। अगर आपके शिशु को ज्यादा परेशानी है तो बाल चिकित्सक से सलाह जरुर ले।
A