11 Feb 2022 | 1 min Read
Mousumi Dutta
Author | 45 Articles
प्यार का इजहार तो साल के 365 दिनों में से किसी भी दिन किसी भी पल किया जा सकता है। लेकिन पार्टनर ने हाल ही में अगर आपको नन्हे-मुन्ने फूल का पापा बनाया हो तो फिर इस साल तो वैलेंटाइन डे पर प्यार का कुछ स्पेशल तोहफा होना चाहिए, है न !!!!
अरे र र, इतना सोचिए नहीं, हम है न। हर हसीना की दिल की धड़कन उनकी सुंदरता होती है। लेकिन माँ बनने के बाद वह खुद को संवारना ही भूल जाती है। और आप अपने पार्टनर में शादी के उन दिनों का महकता खिलखिलाता सुंदरता की छवि को फिर से देखना चाहते हैं।
फिर देर किस बात की, इस वैलेंटाइन डे गिफ्ट फॉर पार्टनर, बंडल ऑफ ब्यूटी प्रोडक्ट्स हो जाए। विश्वास कीजिए इन वैलेंटाइन डे गिफ्ट्स को देखकर आपकी लाइफ पार्टनर फिर से आप पर फिदा हो जाएगीं।
वैलेंटाइन डे गिफ्ट की शुरुआत दिल के आकार के आईने से करते हैं, जिसमें वह अपनी सूरत देखकर आपके प्यार की छवि को महसूस करेंगी। वह जब भी आईने के सामने आएंगी, आपकी याद उनके होंठों पर मुस्कान जरूर ला देगी।
वैलेंनटाइन डे गिफ्ट के दूसरे रेंज में आता है लिम बाम डूयो। वैलेंटाइन डे को पार्टनर के फटे होंठ? बिल्कुल नहीं। ये लिप बाम डूयो की खास बात यह है कि यह मॉम और बेबी दोनों के लिए हैं। ऑर्गेनिक रूप से बनाया गया, टॉक्सिन फ्री ये लिप बाम 12 घंटे होठों को मॉइस्चराइज रखेगा। बच्चे के लिए एक स्ट्रॉबेरी ऑयल लिप बाम और मॉम के लिए नेचुरल टिंटेड डीप नरिशिंग लिप बाम। ये प्रोडक्ट पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बना है। डर्मोटॉलिजकल टेस्टेड, बच्चों के लिए प्रामाणिक रूप से सुरक्षित, आयुष स्वीकृत है।
न्यू मॉम हैं तो जाहिर हैं उनको खुद के लिए एक मिनट का समय नहीं मिलता है। लेकिन इस मल्टीटास्किंग में भी वह इस प्रोडक्ट से मिनटों में ग्लैमरस लुक ला सकती हैं। यह मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट दोनों रूपों में काम करता है। यह स्किन को पूरे दिन मॉइश्चराइज रखने के साथ-साथ होंठ और गाल की त्वचा को हेल्दी लुक भी देता है। यह सात रंगों में पाया जाता है। यह फटें होठों को ठीक करने, गाल के पिग्मेंट को ढकने और आईशैडो के रूप में भी काम करता है। यानि एक शब्द में कहे तो यह मल्टीटास्किंग प्रोडक्ट है।
माँ बनने के बाद बच्चे के पीछे के बीजी शेड्यूल ने आपके पार्टनर की खिली-खिली त्वचा की रंगत को छिन लिया है। इस बात को लेकर वह हमेशा चिंता में रहती हैं। फिर क्या, आपका ऑल डे ग्लो विटामिन सी किट ब्यूटी प्रोडक्ट का गिफ्ट उनकी खोई हुई रौनक को वापस लाने में पूरी तरह से मदद करेगा। यह विटामिन-सी और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर प्रोडक्ट पूरे दिन त्वचा की देखभाल करता है। नेचुरल विटामिन सी से भरपूर फेस वाश चेहरे को साफ करके चमक लाता है। नेचुरल फेस टोनर स्किन को हाइड्रेट रखता है और फेस क्रीम स्किन को मॉइश्चराइज करके स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
लैक्मे का 9 टू 5 प्राइमर+मैट लिप कलर महिलाएं इसकी स्मूद मैट फिनिश के लिए पसंद करती हैं। 14 घंटे तक उनके होंठों की लाली आपकी होश उड़ाती रहेंगी। वह आसानी से कहीं भी बिना टच-अप के दिन गुजार सकती हैं।
वैलेंनटाइन डे पर पार्टनर को खुश करने के लिए इससे अच्छा और सुंगधित उपहार दूसरा कुछ और हो ही नहीं सकता। इस अवसर पर इस परफ्यूम की कामुक सुगंध आप दोनों को एक दूसरे के करीब आने से रोक ही नहीं सकती।
हमें पूरा विश्ववास है कि इस वैलेंनटाइन डे गिफ्ट को पाकर आपकी पार्टनर खुशी से झुमे बिना रह ही नहीं सकती हैं। कुछ घंटों के लिए क्यूटीपाई की जिम्मेदारी आप लें और अपने पार्टनर को स्पा में कुछ घंटों के लिए उनके माइंड और बॉडी को स्ट्रेस फ्री होने के लिए भेज दें। क्यों कैसा रहा वैलेंनटाइन डे गिफ्ट फॉर पार्टनर के आइडियाज!!! ये गिफ्ट्स आपके पार्टनर और आपके रिश्ते को एक नए रंग और खुशबू से भर देगें।