11 Feb 2022 | 1 min Read
Vinita Pangeni
Author | 260 Articles
हर कपल वैलेंटाइन डे पर अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ अलग और खास करने की सोचता है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने पार्टनर को तरह-तरह के गिफ्ट देते हैं। लेकिन कहते हैं न दिल को अगर कुछ छू सकती है, तो वो हैं बातें। जी हां, वैलेंटाइन डे पर आप कितने ही तोहफे पार्टनर को क्यों न दे दें, लेकिन प्यार-भरे अल्फाज न बोलें, तो सब कुछ फीका लगता है। बस तो इसलिए आज हम आपके वैलेंटाइन के लिए कुछ लव शायरी रोमांटिक अंदाज में लाए हैं। ये वैलेंटाइन शायरी पार्टनर के इस अहम दिन को और भी बेहतर बना देंगी।
वैलेंटाइन पर लव शायरी
दिल की बात को कहने के लिए सही लफ्ज न मिलें, तो बेझिझक शायरियों की मदद ले लेनी चाहिए। शायरियां सीधे रूह तक पहुंचती हैं। बस इसके लिए कुछ शानदार शायरियों का चुनाव जरूरी है। हम नीचे ऐसी ही कुछ एक-से-बढ़कर-एक शायरी का कलेक्शन लेकर आए हैं खास वैलेंटाइन डे के लिए। चलिए, पढ़ते हैं लव शायरी हिंदी में –
1. मेरे ख्वाबों में आने लगी हो तुम,
हर वक्त मुझे सताने लगी हो तुम,
आज प्यार का इजहार करने का है दिन,
इसलिए मैं खुश हूं कि मेरी वैलेंटाइन हो तुम।
2. तुझसे मिलकर सब पा लिया है,
तुम्हें अपना मान लिया है,
जब से मिली हो तुम मुझे,
मेरा हर दिन वैलेंटाइन बन गया है।
3. तेरी अदाओं पर दिल निसार है,
मुझे तुमपर आता बहुत प्यार है,
तुम सातों जन्मों तक बनी रहना मेरी,
मुझे सिर्फ और सिर्फ तुमसे प्यार है।
4. कभी प्यार न जताना,
कभी ढूंढते हैं लड़ने का बहाना,
पर पूरे मोहल्ले को पता है,
मैं कितना हूं तेरे पीछे दिवाना।
5. प्यार में हर हद से गुजर जाएंगे,
जरूरत पड़ने पर सब से लड़ जाएंगे,
सच्ची मोहब्बत की है हमने,
तुम्हें हम कभी अकेला छोड़कर नहीं जाएंगे।
6. तुम्हारे आने से खुश रहता हूं,
तुम मेरी हो यही कहता रहता हूं,
हर दिन सबसे पहले तुम्हें देखूं,
यही मैं इच्छा रखता हूं।
7. तेरे आने से जिंदगी हसीन हो गई है,
मेरी हर दुआ कबूल हो गई है,
जिसे मैं अपना बनाने का सोचता था,
वो अब मेरी जिंदगी बन गई है।
8. ये वैलेंटाइन मेरे लिए बहुत खास है,
क्योंकि इस वैलेंटाइन में तेरा साथ है,
तू कभी मुझसे जुदा न होना,
बस यही मेरा रब से अरदास है।
9. ये वक्त मुझे सपना-सा लग रहा है,
क्योंकि तुम मेरे पास हो,
पहले तो सिर्फ सपनों में आती थी,
पर अब हकीकत में मेरे साथ हो।
10. गुलाब का फूल और चॉकलेट लाया हूं,
साथ में प्यार भरा पैगाम लेकर आया हूं,
मेरी मोहब्बत को यूं ही समझती रहना तुम,
मैं तुम्हारे लिए पूरी दुनिया को छोड़ कर आया हूं।
11. हमेशा हम दोनों साथ हों,
हमारे बीच प्यार भरी बात हो,
कभी हमारे बीच दूरियां न आए
ऐसा हमारा प्यार हो।
वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए लेख में हम शानदार लव शायरी लेकर आए हैं। ये वैलेंटाइन शायरी एकदम हटकर और अलग हैं। इन्हें आप अपने लव ऑफ लाइफ को बेझिझक भेज सकते हैं, क्योंकि ये पुराने और घिसे-पिटे शेर नहीं हैं। बल्कि आपके प्यार और वैलेंटाइन डे के खुमार को ध्यान में रखते हुए इन्हें हमने खास आपके और आपकी मोहब्बत के लिए लिखा है।