16 Feb 2022 | 1 min Read
Mousumi Dutta
Author | 45 Articles
आजकल पीरियड के दौरान कंफर्टेबल रहने के लिए बाजार में मेंस्ट्रुअल कप, पैड और टैम्पून, पेंटीलाइनर जैसे बहुत सारे सारे ऑप्शन मिलने लगे हैं। सैनिटरी पैड के बारे में लगभग सभी को पता है कि इसका इस्तेमाल कैसा होता है या इस्तेमाल करने पर किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन टैम्पून, मेंस्ट्रुअल कप, पेंटीलाइनर आदि विकल्पों के बारे में जानकारी कम होने के कारण महिलाएं या तो इनका इस्तेमाल नहीं करती या इस्तेमाल करने पर मुसीबत में पड़ जाती हैं।
चलिए आपकी इन सैनटरी विकल्पों के बारे विस्तार से जानते हैं कि, ताकि महिलाएं इनका सही तरह से इस्तेमाल कर सकें।
सैनिटरी पैड क्या होता है:
अभी भी ज्यादातर महिलाएं सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल करती हैं। इसको सैनिटरी नैपकिन या मेंस्ट्रुअल पैड भी कहते हैं। सैनिटरी पैड आम तौर पर कॉटन या अन्य फेब्रिक के बने होते हैं, इसलिए उसमें ब्लड को सोखने की क्षमता अधिक होती है। इसको पैंटी में चिपकाकर इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन हेवी फ्लो के दौरान लिक होकर पैंटी में लगने का खतरा रहता है, इसलिए कुछ महिलाओं को इसका इस्तेमाल करना पसंद नहीं आता है।
सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने के फायदे:
सैनिटरी पैड इस्तेमाल करने के नुकसान:
टैम्पून क्या होता है:
बहुत कम महिलाओं को टैम्पून के बारे में पता है। एक टैम्पून को चार से पाँच घंटे के लिए इस्तेमाल कर सकते है। टैम्पून के नीचे एक धागा होता है। उसको वजाइना के अंदर डाला जाता है और उसके भीतर से एक धागा बाहर की ओर लटकता है। चार-पाँच घंटे के बाद जब टैम्पून ब्लड को सोख लेता है तब उसको डिस्पोज कर दिया जाता है। मार्केट में टैम्पून अलग-अलग आकार और क्वालिटी में पाया जाता है। लेकिन उसमें खुशबू वाला टैम्पून यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का कारण होता है।
टैम्पून इस्तेमाल करने के फायदे:
टैम्पून इस्तेमाल करने के नुकसान :
मेंस्ट्रुअल कप क्या होता है :
सैनिटरी पैड और टैम्पून की तुलना में मेंस्ट्रुअल कप के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। यह कप घंटी के आकार का होता है। वैसे यह कप लैटेक्स का बना होने के कारण मुलायम होता है। इस कप की विशेष बात यह होती है कि इसका इस्तेमाल कई बार किया जा सकता है और लिक होने का डर कम रहता है।
मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने के फायदे:
मेंस्ट्रुअल कप के नुकसान:
अब सवाल यह आता है कि मेंस्ट्रुअल कप, पैड और टैम्पून में से किसका इस्तेमाल करना अच्छा होता है। तो जवाब यह है कि महिलाओं के जरूरत के हिसाब से इसका फैसला इन 4 बातों पर निर्भर करता है कि किसका इस्तेमाल किया जाय-
आशा करते हैं कि आपको आपके सारे अनसुलझे सवालों का जवाब मिल गया होगा।