• Home  /  
  • Learn  /  
  • जाने कौन-से 5 स्किन केयर ब्रांड न्यू मॉम के पास जरूर होने चाहिए
जाने कौन-से 5 स्किन केयर ब्रांड न्यू मॉम के पास जरूर होने चाहिए

जाने कौन-से 5 स्किन केयर ब्रांड न्यू मॉम के पास जरूर होने चाहिए

16 Feb 2022 | 1 min Read

Ankita Mishra

Author | 409 Articles

गर्भावस्था का लंबा सफर न्यू मॉम की खूबसूरती को कहीं कम न कर दे, इसलिए हम यहां पर लाएं हैं न्यू मॉम के लिए स्किन केयर रूटीन से जुड़ी कुछ जानकारी। क्योंकि प्रेग्नेंसी का सफर जितना खास होता है, उतना ही इस दौरान न्यू मॉम को केयरफुल भी रहना होता है। उन्हें अपने स्वास्थ्य के साथ ही, हेयर और स्किन केयर के लिए भी सजग रहना होता है। यहां पर आप न्यू मदर्स के लिए स्किन केयर टिप्स के बारे में पढ़ेंगी और नई मां को स्किन केयर रूटीन में किस तरह के ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स शामिल करनी चाहिए, इसके बारें में जानेंगी।

न्यू मॉम के लिए स्किन केयर टिप्स, शामिल करें ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट्स

यहां पर आप न्यू मदर्स के लिए स्किन केयर टिप्स में 5 बेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में पढ़ेंगी। इनके फायदे, इस्तेमाल के तरीके के साथ ही, यहां पर उन्हें कहां से खरीदें, इसके लिए लिंक भी दिया गया है। 

1. नेचुरल स्ट्रेच मार्क्स बंडल (NATURAL STRETCH MARKS BUNDLE)

नेचुरल स्ट्रेच मार्क्स बंडल द मॉम्स को का स्किन केयर प्रॉडक्ट है। इस स्किन केयर किट में बॉडी बटर के साथ ही एक स्ट्रेच ऑयल मिलता है। इस उत्पाद को लगाने से त्वचा को 24 घंटे तक नमी प्रदान की जा सकती है। साथ ही यह स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में मदद कर सकता है। 

इसके अलावा, द मॉम्स को के इस बंडल किट में शामिल क्रीम और ऑयल को अलग-अलग भी खरीदा जा सकता है।

गुण :

  • इसके कोकोआ बटर के गुण दिन भर त्वचा को नमी प्रदान कर सकते हैं।
  • वहीं, शिया बटर के गुण सूजन कम कर, खुजली व रूखी त्वचा संबंधी समस्याओं को कम कर सकती हैं।
  • यह क्रीम स्ट्रेच मार्क्स को कम कर सकती है।
  • शिया बटर व रोजहिप ऑयल के गुण त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाकर, त्वचा के घावों को भरने में मदद कर सकती है। 
  • प्रेग्नेंसी और स्तनपान के दौरान इसका इस्तेमाल करना सुरक्षित माना गया है।

इस्तेमाल का तरीका :

  • प्रेग्नेंसी के तीसरे माह से लेकर, प्रसव के बाद के 6 माह तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • रोजाना इसका इस्तेमाल नहाने के बाद कर सकती हैं।
  • दोपहर में भी इसे एक बार जरूर लगाएं।
  • स्ट्रेच मॉर्क्स वाली जगह पर इसके लगाकर मसाज करें।
  • स्ट्रेच मॉर्क्स कम करने के लिए सोने पहले इसे बेली, हिप्स और जांघों पर भी लगा सकती हैं। 

अवगुण :

  • इसमें किसी भी तरह के आर्टिफिशियल महक का इस्तेमाल नहीं किया गया है, इस वजह से कुछ महिलाओं को इसकी खुशबू अच्छी नहीं लग सकती है।
  • अधिक मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा अधिक तैलीय हो सकती है।

यहां से खरीदें

2. नेचुरल फोमिंग हैंडवॉश (NATURAL FOAMING HANDWASH)

न्यू मॉम के लिए स्किन केयर में शामिल अगला उत्पाद बेबीचक्रा का है, जो है नेचुरल फोमिंग फेसवॉश। यह टॉक्सिन-फ्री हैंडवॉश न्यू मॉम्स के साथ ही शिशुओं के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके गुण छोटे बच्चों के हाथों की त्वचा को बिना किसी केमिकल और हानिकारक कंपाउंड के साफ रखने में मदद कर सकते हैं। 

इतना ही, नहीं इसे इस्तेमाल कर रही मॉम्स का कहना है कि वे इस हैंड वॉश का इस्तेमाल न सिर्फ अपने बच्चे के हाथों को साफ करने के लिए करती हैं, बल्कि वे खुद भी इसका इस्तेमाल करती हैं। बेबीचक्रा का यह फोमिंग हैंडवॉश सुरक्षा व गुणवत्ता के साथ ही परिमाण के मामले में भी उनकी नजरों में खरा उतरा है।

 गुण :

  • इसमें ऑर्गेनिंक मैंगों ऑयल है, जिसके एंटीऑक्सीडेंट के गुण स्किन सेल्स की मरम्मत करने में मदद कर सकते हैं। 
  • इसमें ऑर्गेनिक नारियल तेल के गुण हैं, जो सूजन कम करने, बैक्टीरिया से लड़ने और त्वचा को सूथिंग बनाए रखने में मदद करती है।
  • इसमें मौजूद तुलसी के गुण प्राकृतिक रूप से एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लामेशन के तौर पर काम करते हैं, जो त्वचा में खुजली व जलन से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकते हैं। 
  • इसका इस्तेमाल कहीं भी कभी किया जा सकता है। 

इस्तेमाल का तरीका :

  • सबसे पहले भीगे हाथों में हैंड वॉश लें।
  • फिर दोनों हाथों को एक दूसरे में हल्का रगड़ते हुए स्क्रब करें।
  • हथेलियों को अंदर और बाहर की तरफ स्क्रब करने के बाद उंगुलियों के बीच में भी स्क्रब करें। 
  • फिर पानी से हाथ धो लें।

अवगुण :

  • इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें, क्योंकि इसमें मिली कुछ सामग्रियों से एलर्जी हो सकती है।

यहां से खरीदें

3. कामा आयुर्वेदिक नाल्पामरादि थाईलाम स्किन ब्राइटनर ट्रीटमेंट (KAMA AYURVEDA NALPAMARADI THAILAM SKIN BRIGHTENING TREATMENT)

न्यू मदर्स के लिए स्किन केयर टिप्स में शामिल है कामा का यह नाल्पामरादि थाईलाम स्किन ब्राइटनर उत्पाद। यह स्किन को नेचुरली ग्लो बनाने में मदद कर सकता है। इस स्किन केयर प्रॉडक्ट को तिल के तेल, खसखस के बीज, हल्दी पाउडर, आंवला चूर्ण और मजीठ की छाल (Indian Madder) के मिश्रण से तैयार किया गया है।

गुण :

  • इसके हल्दी के गुण स्किन पिग्मेंटेशन को दूर करने और स्किन टोन को एक सामान करने में मदद कर सकते हैं।
  • वहीं, तिल का तेल त्वचा की नमी को बनाए रख सकता है। 
  • जबकि, खसखस के गुण त्वचा को ठंडक प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा, मजीठ और आंवला के गुण डैमेज स्किन सेल्स को रिपेयर करने में कारगर माने जा सकते हैं। 

इस्तेमाल का तरीका :

  • साफ त्वचा पर इसकी कुछ बूंदें लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। 
  • 30 मिनट बाद माइल्ड क्लींजर से चेहरा साफ कर लें।

अवगुण :

  • मुंहासे होने पर इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए।
  • इसमें हल्दी होने की वजह से इसके इस्तेमाल के बाद त्वचा पीली हो सकती है।
  • इसके लिए किसी अन्य फेशवॉश का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। 

यहां से खरीदें

4. बायो ऑयल (BIO OIL)

नई मां के लिए स्किन केयर रूटीन में अगली जानकारी बायो-ऑयल स्किन केयर से जुड़ी है। यह ऑयल न्यू मॉम्स को स्ट्रेच मार्क और उसके निशान को कम करने में मदद कर सकती है। यह त्वचा की नमी को बनाए रखने और उसकी रंगत एक सामान बनाने में भी मदद कर सकती है। इसकी खासियत नीचे पढ़ें।

गुण :

  • इसे तेल को बेली के साथ ही चेहरे व त्वचा के अन्य हिस्सों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसमें विटामिन ई है, जो स्ट्रेच मार्क्स को कम करने में मदद कर सकता है। 
  • इसमें मौजूद शिया बटर त्वचा को मुलायम बनाने व नमी प्रदान करने में मदद कर सकता है।
  • इसका एंटीएजिंग गुण बेली की त्वचा की मरम्मत करने में मदद कर सकता है। 

इस्तेमाल का तरीका :

  • गर्भावस्था के दौरान या बाद में कम से 3 महीने तक इसका इस्तेमाल करें।
  • सोने से पहले या नहाने के बाद इसे त्वचा पर लगाएं और जब तक यह त्वचा से सूख न जाएं, तब तक हल्के हाथों से मसाज करें।

अवगुण :

  • गर्भावस्था के दौरान इसका इस्तेमाल करना अधिक प्रभावकारी हो सकता है। 
  • शिशु के जन्म के बाद इसके परिणाम में कुछ हद तक कमी देखी जा सकती है।
  • एलर्जी होने पर इसके इस्तेमाल से त्वचा में खुजली हो सकती है।

यहां से खरीदें 

5. नम्या नेचुरल बॉडी टोनिंग (NAMYAA NATURAL SCIENCE BODY TONING)

न्यू मदर्स के लिए स्किन केयर टिप्स में शामिल हमारा आखिरी उत्पाद है नम्या नेचुरल बॉडी टोनिंग। यह एक मल्टी ऑयल है, जिसे प्रेग्नेंसी स्किन केयर किट में जरूर शामिल किया जा सकता है। यह रूखी त्वचा, बढ़ती उम्र, दाग-धब्बें जैसी समस्याओं को दूर कर सकता है और मुंहासों को रोकने में मदद कर सकता है।

गुण :

  • इसमें विटामिन ई है, जो स्ट्रेच मार्क्स, असमान स्किन टोन, बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है।
  • इसमें नारियल तेल के गुण भी हैं, जो त्वचा को मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। 
  • वहीं, इसके हल्दी के गुण, त्वचा की रंगत को एक सामान बनाने, बैक्टीरिया नष्ट करने और स्किन टिशू के विकास को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। 

इस्तेमाल का तरीका :

  • साफ त्वचा पर इसकी कुछ बूंदें लगाएं। 
  • इसे चेहरे, होंठ, हाथ-पैर के साथ ही अन्य जगहों पर भी लगा सकती हैं। 
  • बेहतर परिणाम पाने के लिए दिन में कम से कम 1 बार इसका इस्तेमाल करें।

अवगुण :

  • यह उत्पाद खासतौर पर रूखी त्वचा के लिए बनाया गया है, इसलिए तैलीय त्वचा के लिए यह कम प्रभावकारी हो सकता है।

यहां से खरीदें

वैसे तो न्यू मॉम के लिए स्किन केयर टिप्स में आप घरेलू उत्पादों को भी शामिल कर सकती हैं। हालांकि, उनके इस्तेमाल व उनके परिणामों को लेकर कुछ सटीक नहीं बताया जा सकता है। वहीं, जानेमाने इन प्रोडक्ट कंपनियों ने विभिन्न शोधों के आधार पर न्यू मदर्स के लिए स्किन केयर टिप्स में इन उत्पादों को शामिल किया है। इनमें एक साथ विभिन्न सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, जिस आधार पर यह उम्मीद की जा सकती है कि इनके गुणों का परिणाम भी अधिक बेहतर हो सकता है।

#skincare

A

gallery
send-btn

Related Topics for you

Suggestions offered by doctors on BabyChakra are of advisory nature i.e., for educational and informational purposes only. Content posted on, created for, or compiled by BabyChakra is not intended or designed to replace your doctor's independent judgment about any symptom, condition, or the appropriateness or risks of a procedure or treatment for a given person.