9 May 2022 | 1 min Read
Tinystep
Author | 2578 Articles
पुरुष रोमांटिक होते हैं और इस बात पर निकोलस स्पार्क्स भी मेरे साथ सहमत होंगे। इसलिए यह आश्चर्यचकित होने की बात नहीं है कि पुरुषों को भी लाड़ प्यार अच्छा लगता है।
हमने कुछ पुरुषों से उन चीज़ों के बारे में पूछा जिन्हें वे रोमांटिक समझते हैं, यहां उनके उत्तर दिए गए हैं:
“मैं यहाँ गलतफ़हमियों को ख़त्म करना चाहता हूँ कि केवल लड़कियों को ही कड्लिंग पसंद है। मैं शायद उससे ज्यादा कड्लिंग पसंद करता हूं।” मर्द चाहे जितना भी अपनी भावनाओं को छिपाये, अंदर से वो एक भावनाओं से भरा व्यक्ति होता है और उसके अंदर का लड़का कड्लिंग करने पर दिख जाता है।
“पति के दिल का रास्ता उसके पेट से होते हुए जाता है”
“बहुत बार ऐसा नहीं होता है लेकिन जब भी वो खाना बनाती है वो रात अच्छी गुज़रती है। कभी-कभी मैं उसके लिए भी खाना बनाता हूं, लेकिन उसके भोजन के सामने मेरा बना खाना कॉलेज मेस की तरह होता है | खाने से मुझे उसी वक़्त प्यार हो जाता है |”
“मुझे उस वक़्त बहुत अच्छा लगता है जब मैं उसकी गोद में अपना सर रखता हूँ और वो मेरे बालों में अपनी उंगलियां डालकर खेलती है| कई बार मैं उसकी गोद में ही सो जाता हूँ और जब मैं जागता हूँ तो उसके बगल में तकिये पर होता हूँ, ये दृश्य मेरे चेहरे पर मुस्कराहट लेता आता है |”
“उसके साथ रात की सैर सचमच बहुत ख़ुशी देती है | ठण्ड का मौसम ,रात की सैर के लिए सबसे अच्छा होता है |
जब वो ठण्ड से कंपकपाती है और मैं उसे गले लगाता हूँ और मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब वो मुझे ये करने से रोकती नहीं है | देर रात की सैर हमारे लिए रोमांस के साथ एक आराम दायक थेरेपी भी है। “
“पिछले हफ्ते उसने मेरे लिए एक क्रिकेट के बल्ले के आकार का चॉकलेट केक बनाया जिसको बनाने की विधि उसने यूट्यूब पर देखि थी। हम दोनों छोटी छोटी चीज़ों से कभी-कभी एक दूसरे को आश्चर्यचकित कर देतें हैं। मुझे लगता है कि वो अपने दिनभर के काम से मुझे सरप्राइज करने का वक़्त निकालती है, वो सरप्राइज देने की सोच खुद सरप्राइज से अच्छी होती है। “
“ये मुझे बहुत ज़्यादा पसंद है, हम हर सप्ताह एक बार ऐसा करते हैं क्योंकि हम दोनों काम करते हैं और मैं जल्दी जल्दी निकल जाता हूं। हर रविवार को हम एक साथ स्नान करते हैं। वह मेरी पीठ को साफ़ करती है, मैं उसके बालों को शैम्पू के साथ मालिश करता हूं।उसे ये चीज़ बहुत रोमांटिक लगती है |”
“उसे यह पसंद है, हर बार जब हमें एक मौका मिलता है, पार्टियों में या यहां तक कि हमारे बेडरूम में कभी-कभी, मैं कुछ धीमा संगीत बजाता हूं और उसकी कमर पर हाथ रखकर आहिस्ते आहिस्ते डांस करते हैं, कुछ देर के लिए ही सही मगर हम डांस करते वक़्त एक दूसरे में खो जाते हैं। “
“जब वह सबके सामने मेरा हाथ पकड़ कर चलती है तो वो मेरे लिए दुनिया की सबसे अच्छी भावना है इससे ज्यादा रोमांटिक कुछ भी नहीं हो सकता। ये मेरे अंदर प्यार और उत्तरदायित्वों को और बढ़ा देता है। “
” काम करते वक़्त सिर्फ उसका मैसेज ही मुझे अच्छा महसूस करवाता है। वह मुझे टेंशन से दूर ले जाती है, भले ही वह कुछ मिनटों के लिए हो। मुझे अपनी कुर्सी पर लेट कर उसके मैसेज आने का इंतज़ार करना अच्छा लगता है, ये बात थोड़ी रोमांटिक लगती है, लेकिन यह बिल्कुल सही है।
0
Like
0
Saves
0
Shares
A